TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

‘बाबर के नाम से किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं…’, तहरीक मुस्लिम शब्बन का बड़ा ऐलान

तहरीक मुस्लिम शब्बन के अध्यक्ष ने कहा कि बाबर के नाम से किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस बाबर को एक इशू बनाना चाहती है।

Tehreek Muslim Shabban

मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के बाद अब हैदराबाद में विवाद शुरू हो गया है। तहरीक मुस्लिम शब्बन के प्रेसिडेंट ने बड़ा ऐलान किया है। अध्यक्ष ने कहा कि हमने ये डिसाइड किया कि हैदराबाद तेलंगाना में भी बाबरी मस्जिद की यादगार बनेगी। उस सिलसिले में बहरहाल ग्रेटर हैदराबाद के जुरिडिक्शन में बाबरी मस्जिद यादगार बनेगी। कहा कि उसके साथ समझिए कि कुछ वेलफेयर के इंस्टिटशंस भी उसमें बनेंगे और इस सिलसिले में हम बहुत जल्द डिक्लेअ करेंगे कि कैसे-कैसे यह रहेगा और कब तक समझिए कि हम इसका फाउंड फाउंडेशन स्टोन रखेंगे।

अध्यक्ष ने कहा कि बाबर के नाम से किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। अयोध्या में जो बाबरी मस्जिद है उसका कोई एविडेंस नहीं था कि बाबर के की तरफ से कोई रेवेन्यू उस मस्जिद को बनाने के लिए आया था। कहा कि हो सकता है कि कोई लोकल का नाम बाबर हो। लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस बाबर को एक इशू बनाना चाहती है। बाबर का पीरियड बहुत शॉर्ट पीरियड भी रहा।

---विज्ञापन---

पूरा खबर जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो…

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---