---विज्ञापन---

देश

बीजेपी को मिला नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, निर्विरोध पार्टी प्रेसिडेंट चुने गए नितिन नबीन, कल से संभालेंगे पदभार

राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी डॉ. के लक्ष्मण ने सोमवार को प्रेस रिलीज जारी कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नितिन नवीन को एकमात्र प्रस्तावित उम्मीदवार घोषित कर दिया. यह घोषणा 36 प्रदेशों में से 30 प्रदेश अध्यक्षों के निर्वाचन पूर्ण होने के बाद की गई, जो न्यूनतम आवश्यक 50 प्रतिशत से अधिक है.

Author Written By: Akarsh Shukla Updated: Jan 19, 2026 19:29
Nitin Nabin
नितिन नबीन बने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

भारतीय जनता पार्टी (BJP) को उसका नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है. सोमवार को संपन्न हुई नामांकन प्रक्रिया के संपन्न होने के कुछ देर बाद ही कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन को निर्विरोध बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया. भाजपा संगठन पर्व के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी डॉ. के लक्ष्मण ने सोमवार को प्रेस रिलीज जारी कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नितिन नवीन को एकमात्र प्रस्तावित उम्मीदवार घोषित कर दिया.

2 बजे से चार बजे तक चली नामांकन प्रक्रिया

सोमवार को दोपहर 2 बजे से चार बजे तक चली नामांकन प्रक्रिया में उनके पक्ष में 37 सेट नामांकन पत्र जमा हुए, जिनकी जांच में सभी वैध पाए गए. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा और नितिन गडकरी इस दौरान मौजूद रहे, जो पार्टी की एकजुटता को दर्शाता है. यह चुनाव प्रक्रिया 36 राज्यों में से 30 प्रदेश अध्यक्षों के निर्वाचन पूर्ण होने के बाद शुरू हुई, जो न्यूनतम 50 प्रतिशत की आवश्यक शर्त से कहीं अधिक है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस 2026 पर आएंगे 10 हजार खास मेहमान, किसान-श्रमिक से लेकर वैज्ञानिकों तक को मिला न्योता

मंगलवार को लेंगे पद की शपथ

16 जनवरी को निर्वाचन कार्यक्रम की अधिसूचना जारी होने और मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद आज यानी सोमवार को नामांकन का अंतिम चरण संपन्न हुआ. नाम वापसी की अवधि खत्म होने पर नितिन नबीन ही एकमात्र उम्मीदवार बचे, जिससे उनका निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाना तय हो गया. पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि कल 20 जनवरी को नबीन शपथ ग्रहण करेंगे. यह परिवर्तन भाजपा की आंतरिक लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, नितिन नबीन को कई सीनियर नेताओं का भी समर्थन प्राप्त है.

---विज्ञापन---
First published on: Jan 19, 2026 06:36 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.