TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

नित्यानंद को मिला राम मंदिर उद्घाटन का निमंत्रण? इंटरपोल जारी कर चुका है ब्लू कॉर्नर नोटिस

नित्यानंद (Nithyananda) ने दावा किया है कि उसे 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम के लिए निमंत्रण मिला है। नित्यानंद दुष्कर्म का आरोपी है।

क्या राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होगा नित्यानंद (फोटो- एक्स)
Nithyananda on Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का भव्य उद्घाटन किया जाएगा। इसे लेकर देश के तमाम बड़ी शख्सियतों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है। अब स्वयंभू बाबा और भगोड़े दुष्कर्म के आरोपी नित्यानंद ने दावा किया है कि उसे भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने का निमंत्रण दिया गया है। वह इस कार्यक्रम में शामिल होगा। नित्यानंद ने खुद का बसाया देश नित्यानंद ने एक द्वीप पर अपना खुद का देश बसा लिया है, जिसे उसने 'कैलासा' नाम दिया है। नित्यानंद ने राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इस ऐतिहासिक और असाधारण घटना में शामिल होना न भूलें। नित्यानंद ने खुद को बताया हिंदू धर्म का सर्वोच्च पुजारी नित्यानंद ने कहा कि पारंपरिक प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मंदिर के मुख्य देवता में राम का औपचारिक रूप से आह्वान किया जाएगा और वे पूरी दुनिया को अनुग्रहित करने के लिए अवतरित होंगे! पोस्ट में कहा गया है- औपचारिक रूप से आमंत्रित किए जाने पर हिंदू धर्म के सर्वोच्च पुजारी भगवान नित्यानंद परमशिवम इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। नित्यानंद पर 2010 में दुष्कर्म का मामला दर्ज बता दें कि नित्यानंद पर 2010 में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था। इस पर उसकी गिरफ्तारी भी की गई। हालांकि, बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। यह शिकायत उसके ड्राइवर ने दर्ज कराई थी। ड्राइवर ने ही 2020 में दावा कि नित्यानंद देश छोड़कर भाग गया। यह भी पढ़ें: राम मंदिर में पुरानी मूर्ति कहां होगी विराजमान? मुख्य पुजारी ने दर्शन से लेकर सभी सवालों का दिया जवाब इंटरपोल ने जारी किया ब्लू कॉर्नर नोटिस इंटरपोल ने भगोड़े नित्यानंद का पता लगाने के लिए 22 जनवरी, 2019 को एक ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया था। यह नोटिस अपराधी की पहचान, उसके स्थान या अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए जारी किया जाता है। इंटरपोल का पूरा नाम इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन है। इसका मुख्यालय फ्रांस में है। यह भी पढ़ें: ‘जागो तो एक बार हिंदू जागो तो’ Ram Mandir पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सुनाया गीत


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.