NIA Raids: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को पंजाब, जम्मू-कश्मीर और राष्ट्रीय राजधानी में 14 स्थानों पर रेड की। यह रेड खालिस्तान लिबरेशन फोर्स, बब्बर खालसा इंटरनेशनल और इंटरनेशनल जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के सदस्यों की आतंकी गतिविधियों से जुड़े एक मामले में की गई।
और पढ़िए –दिल्ली के विकासपुरी इलाके में इमारत में लगी आग, दमकल की 18 गाड़ियां काबू पाने में जुटीं
एनआईए ने कहा कि आतंकी गतिविधियों में लिप्त मामले की जांच की जा रही है। जिसमें आतंकवादी हार्डवेयर जैसे हथियार, गोला-बारूद विस्फोटक और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेस (आईईडी) की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर तस्करी आदि की जांच शामिल है। यह लोग बम विस्फोट और टारगेट किलिंग की योजना बना रहे हैं।
और पढ़िए – दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी का लाल किले से संबोधन, बोले-जो दिखाया जा रहा वो सच नहीं, सब एक-दूसरे से करते हैं...
जानकारी के मुताबिक एजेंसी ने संदिग्धों के परिसरों में तलाशी ली। जिसमें डिजिटल उपकरणों और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। बता दें केंद्रीय एजेंसी ने इस मामले में इस साल 20 अगस्त को स्वत: संज्ञान लिया था। जिसके बाद मामला दर्ज कर लगातार इस सिलिसले में छापेमारी की जा रही है। एनआईए ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है। खालिस्तान लिबरेशन फोर्स, बब्बर खालसा इंटरनेशनल और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन उन 42 संगठनों की जांच हो रही है जो गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम 1967 की पहली अनुसूची में सूचीबद्ध किया है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें