TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

नए साल में ‘खुशियों का महाजाम’, शिमला से नैनीताल तक फूला पहाड़ों का दम, हिमाचल में 2.5 लाख वाहनों की एंट्री

देशभर में नए साल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। लोग नए साल का आनंद लेने पहाड़ों पर निकल गए हैं। पहाड़ों पर भीड़ होने की वजह से हर जगह बस जाम की जाम हो गया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

नया साल आने में कुछ ही दिन बाकी हैं। कार्पोरेट में छुट्टियों का दौर शुरू हो गया है। नए साल का स्वागत करने लोग अपने पसंदीदा जगह यानी पहाड़ों के लिए निकल गए हैं। घूमने की कई जगह सामने आईं लेकिन वह ट्रेंड की तरह उनकी लोकप्रियता खत्म हो गई लेकिन सदाबहार की तरफ घूमने के लिए पहाड़ आज भी लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं।

हर बार की तरह इस बार भी कई राज्यों से लोग नए साल का जश्न मनाने पहाड़ों पर चले गए। इससे नए साल की खुशियों पर जाम की नजर लग गई। हिमाचल से लेकर उत्तराखंड तक पहाड़ों तक वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गईं। घंटों लोग जाम में फंस रहे हैं। अकेले शिमला में 50 हजार वाहनों की एंट्री हुई है। उधर, नैनीताल, कैंची धाम, मुक्तेश्वर में भी वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं: क्या आप भी बांके बिहारी जाने का बना रहे प्लान? बदल गया है मंदिर जाने का रास्ता; जानें पूरी डिटेल

---विज्ञापन---

हिमाचल प्रदेश सैलानियों से गुलजार हो गया है। न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर भारी तादाद में सैलानी हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के शिमला और मनाली में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। सैलानियों की भीड़ के कारण यहां लगातार ट्रैफिक जाम लग रहा है जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर शिमला और सोलन में ट्रैफिक जाम के बाद सड़कों पर वाहन रेंगते हुये नजर आ रहे है। यहां वीकेंड और न्यू ईयर के दौरान पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है।

आपको बता दें एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते एक सप्ताह के दौरान अकेले शिमला शहर में 54 हजार से अधिक टूरिस्ट व्हीकल की एंट्री हुई है। इन वाहनों से ढाई लाख से ज्यादा पर्यटक शिमला, कुफरी, नारकंडा, फागू, शिलारू, मशोबरा और नालदेहरा जैसे पर्यटन स्थलों तक पहुंचे है।

वहीं बात मनाली की करें तो 9527 वॉल्वो बसें और छोटे टूरिस्ट वाहन मनाली शहर में एंटर हुए। अनुमान के मुताबिक, करीब एक लाख टूरिस्ट मनाली पहुंचे है। वीकेंड और न्यू ईयर के दौरान इस संख्या में भारी इजाफा होने का भी अनुमान है।

यह भी पढे़ं: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 8 मिनट से ज्यादा रुके तो…, ट्रेन किराए के बाद अब बढ़ा पार्किंग किराया


Topics:

---विज्ञापन---