इससे पहले आज नेपाल में एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया था। नेपाल सेना के प्रवक्ता कृष्ण प्रसाद भंडारी ने बताया था कि हमने दुर्घटनास्थल से किसी को जीवित नहीं निकाला है। उन्होंने बताया कि आज सुबह फिर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। बता दें नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रविवार को यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में कुल 72 लाेग थे।