TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

सुखबीर बादल पर गोली चलाने वाले का पाकिस्तान कनेक्शन! नारायण चौरा पर बड़े खुलासे

Narain Chura Pakistan Connection Revealed: अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के बाहर बैठे सुखबीर बादल पर चली गोली से पूरे पंजाब में सनसनी फैल गई है। आरोपी नारायण चौरा ने यह क्यों किया? इसका जवाब तो अभी नहीं मिला है, लेकिन नारायण चौरा से जुड़े कई सनसनीखेज खुलासे सामने आ रहे हैं।

Narain Chura Pakistan Connection Revealed:(विशाल अंगरीश) शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर आज जानलेवा हमला हुआ। नारायण चौरा नाम के एक शख्स ने स्वर्ण मंदिर के बाहर सुखबीर पर गोली चला दी। हालांकि आरोपी का निशाना चूक गया और गोली पीछे दीवार पर जा लगी। इस हमले के बाद से ही पंजाब में सनसनी फैल गई है। नारायण चौरा को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं अब नारायण चौरा से जुड़े कई हैरान करने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं।

ISIS से कनेक्शन

सूत्रों के अनुसार डेरा बाबा नानक से ताल्लुक रखने वाला नारायण चौरा पूर्व खालिस्तानी आतंकवादी है। वो जनरैल सिंह भिंडरावाला के साथ भी रह चुका है। नारायण को भिंडरावाला का समर्थक माना जाता है। यही नहीं, उसका पाकिस्तान की जासूसी कंपनी ISIS से भी कनेक्शन रह चुका है। यह भी पढ़ें- Narain Chaura कौन? जिसने स्वर्ण मंदिर में सुखबीर बादल पर चलाई गोली

पाकिस्तान से हथियार लाया

दरअसल यह कहानी 1984 की है। जब अमृतसर में ऑपरेशन ब्लू स्टार चला था। इस दौरान नारायण चौरा न सिर्फ डेरा बाबा नानक बॉर्डर पार करके पाकिस्तान गया बल्कि उसने ISIS से अच्छे रिश्ते बनाए। ISIS ने नारायण चौरा को हथियार भेजने का जिम्मा सौंपा। यह हथियार अवैध तरीके से पंजाब में लाए गए थे। इन्हीं हथियारों के दम पर खालिस्तान लिबरेशन फोर्स ने पंजाब में दहशत फैलाई थी।

मक्खन बब्बर ने खोले राज

पाकिस्तान से हथियार लाने का यह सिलसिला यहीं नहीं थमा। 2012 में लुधियाना से मक्खन बब्बर की गिरफ्तारी हुई। जिसने खुलासा किया कि ISIS ने पंजाब पाकिस्तान बॉर्डर पर 5MP ऑटोमैटिक राइफल पहुंचाई थी। यही नहीं ISIS के लोगों ने यहां डिनर किया और फिर पाकिस्तान वापस लौट गए।

बुडैल जेल ब्रेक में शामिल

चंडीगढ़ के बुडैल जेल ब्रेक मामले में भी नारायण चौरा का नाम जुड़ चुका है। नारायण चौड़ा ने चंडीगढ़ की जेल तोड़ दो खालिस्तानी आतंकियों जगतार तारा और परमजीत भ्योरा को भगाया था। इतना ही नहीं, उसने जेल की बत्ती भी गुल कर दी थी। नारायण चौरा अपनी कार में दोनों आतंकियों को लेकर फरार हो गया था। यह भी पढ़ें- Rakesh Tikait गिरफ्तार कर थाने ले जाए गए; नोएडा में किसानों की महापंचायत में जा रहे थे BKU नेता


Topics: