TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

मैतेई कपल की हत्या के मामले में CM बीरेन सिंह ने लिया एक्शन, 6 गिरफ्तारियों के बाद दिया मृत्युदंड का आश्वासन

Murder of Meitei Couple : मणिपुर में हिंसा भड़काने के बाद मैतेई कपल की हत्या के मामले में सीबीआई और मणिपुर पुलिस ने रविवार को दो नाबालिग सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। बात दें कि मणिपुर में कुकी बनाम मैतेई हिंसा के दौरान दो प्रेमियों की हत्या कर दी गई थी। यह भी […]

Murder of Meitei Couple : मणिपुर में हिंसा भड़काने के बाद मैतेई कपल की हत्या के मामले में सीबीआई और मणिपुर पुलिस ने रविवार को दो नाबालिग सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। बात दें कि मणिपुर में कुकी बनाम मैतेई हिंसा के दौरान दो प्रेमियों की हत्या कर दी गई थी। यह भी पढ़ें - कौन हैं अंकित बैयनपुरिया? प्रधानमंत्री मोदी भी हुए मुरीद, शेयर किया Video

अपराधियों को कड़ी सजा देने के लिए प्रतिबद्ध

सीएम एन बीरेन सिंह ने मामले में छह लोगों की गिरफ्तारियों होने पर एक्स पर लिखा, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि फिजाम हेमनजीत और हिजाम लिनथोइंगंबी के अपहरण और हत्या के लिए चुराचांदपुर से दोषियों को गिफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि हम अपराधियों को कड़ी सजा, मृत्युदंड देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बीरेन सिंह ने आगे कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर को मणिपुर भेजा था और आज भारतीय सेना, अर्धसैनिक बलों, असम राइफल्स और राज्य पुलिस के सहयोग से हमने इस मामले में चुराचांदपुर से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, मैं इसके लिए सभी का धन्यवाद करता हूं।

मैतेई कपल की तस्वीर आई सामने

राज्य में इंटरनेट बैन होने के कारण कपल की तस्वीर, अब सामने आई है। यह घटना 6 जुलाई की है जब 20 साल की लड़की एक शख्स के साथ भाग गई थी, जहां पर वह कुकी आबादी वाले क्षेत्र में फंस गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मई में मणिपुर में हिंसा भड़कने के दो महीने बाद 6 जुलाई को मैतेई कपल की हत्या कर दी गई थी। मणिपुर पुलिस के मुताबिक जब मैतेई दंपत्ति, कुकी क्षेत्र से गुजर रहे थे तभी कुकी समुदाय के लोगों ने उनको घेर लिया और अपने क्षेत्र में लौट जाने की बात कही थी। https://www.youtube.com/live/Yin79qBXdlo?si=GsX2c7dtIydt5uJS


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.