---विज्ञापन---

कौन हैं अंकित बैयनपुरिया? प्रधानमंत्री मोदी भी हुए मुरीद, शेयर किया Video

Ankit Baiyanpuria With PM Narendra Modi : गांधी जयंती से एक दिन पहले रविवार को ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ‘स्वच्छता के लिए श्रमदान’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जिसमें अंकित बैयनपुरिया ने भी श्रमदान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर इसका वीडियो शेयर किया, जिसके बाद लोगों में अंकित […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 1, 2024 18:53
Share :
Ankit Baiyanpuria With PM Narendra Modi

Ankit Baiyanpuria With PM Narendra Modi : गांधी जयंती से एक दिन पहले रविवार को ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ‘स्वच्छता के लिए श्रमदान’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जिसमें अंकित बैयनपुरिया ने भी श्रमदान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर इसका वीडियो शेयर किया, जिसके बाद लोगों में अंकित बैयनपुरिया को लेकर दिलचस्पी बढ़ गई है, लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें – राजपूतों की बेटी, जाटों की बहू और गुर्जरों की समधन…बीजेपी के लिए आसान नहीं वसुंधरा राजे को किनारे करना

---विज्ञापन---

कौन हैं अंकित बैयनपुरिया?

अंकित, सोनीपत के रहने वाले हैं और फिटनेस पर खास ध्यान देते हैं, उन्होंने देसी और पारम्परिक तरीकों को अपनाकर अपनी अच्छी सेहत बनायी है। अंकित तब चर्चा में आए, जब उन्होंने इस साल अपनी मानसिक दृढ़ता और आत्म-अनुशासन को बढ़ाने के लिए 75 ‘हार्ड चैलेंज’ की डिमांड की थी।

स्वस्थ भारत के प्रयास जारी

सोशल मीडिया पर फिटनेस इन्फ्लुएंसर के साथ अपना एक वीडियो शेयर करते हुए मोदी ने एक्स पर लिखा, आज पूरा देश स्वच्छता पर ध्यान दे रहा है, अंकित बैयनपुरिया और मैंने भी वही किया। स्वच्छता के अलावा, हम फिटनेस पर भी ध्यान दे रहे हैं, यह प्रयास स्वस्थ भारत के बारे में बताता है।

---विज्ञापन---


प्रकृति को स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी

वीडियो में मोदी, अंकित से यह पूछते हुए सुने जा सकते हैं कि स्वच्छता मिशन उनकी फिटनेस में कैसे मदद करेगा। इस पर अंकित कहते हैं, अपनी प्रकृति को स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है। अगर यह साफ रहेगी तो हम फिट रहेंगे।

इंस्टाग्राम पर मशहूर हैं अंकित

साल 2022 की बात है, जब कुश्ती दंगल में अंकित के कंधे की हड्डी टूट गई थी, इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम का सहारा लिया और अपनी फिटनेस की यात्रा शुरू की। जब वह फिटनेस पर ध्यान दे रहे थे, उस दौरान उन्हें एंडी फ्रिसेला के ’75-डे हार्ड चैलेंज’ का पता चला। अंकित के 28 दिनों में 2.5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हो गए थे, फिलहाल इंस्टाग्राम पर अंकित के 4.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं, उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है वहां पर भी उनके 1.77 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

(firework.com)

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 01, 2023 07:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें