अंकुश, मुंबई: मुंबई पुलिस को शनिवार को 26/11 जैसे हमले की धमकी मिली। मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल डिपार्टमेंट के वॉट्सएप नंबर पर एक पाकिस्तानी नंबर से धमकी भरा मैसेज भेजा गया। इस मैसेज में अज्ञात शख्स ने लिखा कि अगर उसकी ‘लोकेशन ट्रेस’ की गई तो भारत से बाहर का पाई जाएगी। धमकी भरे मैसेज में यह भी कहा गया है कि भारत में 6 लोग योजना को अंजाम देंगे। इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार कर लिया।
सलून में करता है काम
क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि हिरासत में लिया गया शख्स 26 साल का मोहम्मद आसिफ है, जो कि मिथनपुर बिजनौर का रहने वाला है। पूछताछ में पता चला की मोहम्मद आसिफ बिजनौर में अपने पिता के साथ ट्रक पर काम करता था और क्लीनर के तौर पर ट्रक पर रहता था। पूछताछ में आगे बताया कि पिता की मौत के बाद कर्ज और घर की माली हालत खराब होने के चलते वो मुम्बई आ गया और पिछले कुछ महीनों से विरार में अपने बहनोई के सलून में बाल काटने का काम करने लगा।
दूसरी बार वारदात
पूछताछ में आसिफ ने बताया कि ये दूसरी बार है। इसके पहले भी ऐसे ही एक ग्रुप में एड करते हुए एक वकील को भी इसी तरह की हत्या की धमकी दी गई थी, जिसमें पुलिस ने उससे पूछताछ की थी। क्राइम ब्रान्च की टीम फिलहाल उसके ब्रान्च में लेकर आई है और उसके दिए गए बयान की सच्चाई खंगाली जा रही है।