---विज्ञापन---

Ram Mandir: कौन था 500 साल पहले राम मंदिर तोड़ने वाला शख्स? जिसे एक रानी ने उतारा था मौत के घाट

Ram Mandir Inauguration Prana Pratistha in Ayodhya: आज 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक होगा क्योंकि 500 साल के लंबें संघर्ष के बाद राम मंदिर बनकर तैयार हुआ है। थोड़ी देर में ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है।

Edited By : Shubham Singh | Updated: Jan 22, 2024 11:55
Share :
Ram Mandir Inauguration Prana Pratistha in Ayodhya
अयोध्या का राम मंदिर

Babar commander Mir Baqi who demolished Ayodhya Ram temple: अयोध्या विवाद की कहानी जितनी पुरानी है उतनी ही रोचक भी है। मंदिर के बनने और टूटने के बीच की कई ऐसी बातें हैं जिन्हें लोग जानना चाहते हैं। भारत में बाबर के आने के बाद राम मंदिर तोड़ा गया था। बाबर के आदेश पर ही मीर बाकी ने राम मंदिर को तोड़ा था। वह मुगल बादशाह बाबर का कमांडर था। मीर बाकी बाबर के साथ भारत आया था। कहा जाता है कि उसने ही राम की जन्मस्थली पर बाबरी मस्जिद बनवाई थी। मीर बाकी ने सन 1528-29 में बाबरी मस्जिद का निर्माण कराया था।

राम मंदिर को बचाने के लिए आज से 500 साल पहले हंसवर स्टेट के राजा रणविजय सिंह ने मीर बाकी से युद्ध किया था। रणविजय सिंह की सेना बहुत छोटी थी और इस युद्ध में उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी। इसके बाद राजा रणविजय सिंह की पत्नी महारानी जयाकुमारी ने मीर बाकी से लड़ाई लड़ी। इस युद्ध में उन्होंने मीर बाकी को मार गिराया। इसके बाद मुगलों ने महारानी पर आक्रमण कर दिया और युद्ध में उनकी मौत हो गई।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-Ram Mandir: राम मंदिर की सबसे खास बात जो नहीं जानते होंगे आप, 10 सबसे बड़ी खासियत

बाबर को खुश करने के लिए तोड़ा राम मंदिर

---विज्ञापन---

मीर बाकी ने बाबर को खुश करने के लिए राम मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनवा दी थी। मीर बाकी मूल रूप से ताशकंद का रहने वाला था जो अब उज्बेकिस्तान में है। कहा जाता है कि उस समय उसे अवध प्रंत का गवर्नर बनाया गया था। राम मंदिर की जगह पर उसने 1528-29 में बाबरी मस्जिद बनाई थी।

बाद में किसी बात को लेकर बाबर और मीर बाकी के संबंध खराब हो गए थे, जिससे बाबर ने उसे अपने दरबार से निकाल दिया था। मीर बाकी को शाघावाल, बाकी बेग और बाकी मिंगबाशी भी कहा जाता था लेकिन बाबरनामा में उसका नाम मीर ही बताया गया है।

ये भी पढ़ें-तमिलनाडु में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के प्रसारण पर रोक नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस

HISTORY

Written By

Shubham Singh

First published on: Jan 22, 2024 11:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें