TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

मॉस्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम की जानकारी के बाद मचा हड़कंप, जांच के बाद हुआ ये खुलासा

Moscow To Delhi Flight: मॉस्को से दिल्ली आ रही एक फ्लाइट में बम होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गुरुवार की रात फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। जानकारी के बाद बम निरोधक दस्ते की टीम फ्लाइट लैंड होने से पहले एयरपोर्ट पहुंच गई थी। फ्लाइट की जांच […]

Moscow To Delhi Flight: मॉस्को से दिल्ली आ रही एक फ्लाइट में बम होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गुरुवार की रात फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। जानकारी के बाद बम निरोधक दस्ते की टीम फ्लाइट लैंड होने से पहले एयरपोर्ट पहुंच गई थी। फ्लाइट की जांच में बम होने की जानकारी फर्जी निकली है।

अभी पढ़ें Pakistani Drone Shot: गुरदासपुर में फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF जवानों ने मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

जानकारी के मुताबिक, मास्को से आ रही फ्लाइट देर रात करीब 3.20 बजे दिल्ली में लैंड हुई। फ्लाइट के लैंड होने के बाद सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को उतार दिया गया। फ्लाइट की जांच की गई लेकिन कोई बम या किसी तरह का विस्फोटक नहीं मिला।

---विज्ञापन---

दिल्ली पुलिस ने कहा कि मास्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट नंबर एसयू 232 में बम होने की सूचना गुरुवार रात मिली थी। फ्लाइट में करीब 386 यात्री जबकि 16 लोग क्रू मेंबर थे। सूचना के बाद रात करीब 2.30 बजे बम निरोधक दस्ते और बचाव दल मौके एयरपोर्ट पर पहुंचा। अभी पढ़ें मुंबई एंटी एक्सटॉर्शन सेल की बड़ी कार्रवाई, दाऊद इब्राहिम गैंग के पांच गुर्गों को किया गिरफ्तार फ्लाइट करीब 3.20 बजे दिल्ली में रनवे 29 पर उतरी। इसके बाद सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को उतार दिया गया और जांच पड़ताल की गई, लेकिन बम नहीं मिला। फिलहाल, फर्जी कॉल के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---