ऑपरेशन सिंदूर पर जानकारी देने मॉस्को पहुंच रहा डीएमके सांसद कनिमोझी की अगुवाई वाला प्रतिनिधिमंडल मॉस्को एयरपोर्ट पर ड्रोन हमले की चपेट में आने से बच गया। ड्रोन हमले के कारण ये विमान मॉस्को एयरपोर्ट पर चक्कर लगाता रहा। ऐसे में कई घंटे की देरी के बाद विमान को एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर पर दुनियाभर के देशों को जानकारी देने और भारत का रुख बताने के लिए भारत की ओर से 6 प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग देशों में गया हैं। ऐसे में एक डीएमके सांसद कनिमोझी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल मॉस्को गया है।
डेलीगेशन में कौन-कौन सांसद शामिल?
इस प्रतिनिधिमंडल में सपा सांसद राजीव राय, आरजेडी सांसद प्रेमचंद गुप्ता, अशोक कुमार मित्तल, कैप्टन ब्रिजेश और राजदूत मंजीव सिंह पूरी शामिल हैं। यह प्रतिनिधिमंडल 22 मई को रूस के लिए रवाना हुआ था। अब ये जानकारी सामने आई है कि कनिमोझी की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल को ले जा रहे विमान को मॉस्को एयरपोर्ट पर उतरने से पहले काफी दिक्कत हुई। इसकी वजह यूक्रेन की ओर से किया गया ड्रोन हमला था।
ये भी पढ़ेंः किश्तवाड़ एनकाउंटर में सेना का जवान शहीद, दूसरे दिन सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी
हमले के बाद एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी
यूक्रेन द्वारा किए गए ड्रोन हमले के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। ऐसे में लैंडिंग करने जा रहे विमानों को रोका गया। एयरपोर्ट ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों उड़ानों को कई घंटों के लिए निलंबित कर दिया। ऐसे में सांसद कनिमोझी वाला विमान लैंड नहीं कर पाया। कई घंटों की मशक्कत के बाद विमान की सफल लैंडिंग हो पाई। इसके बाद रूस के दूतावास में स्थित भारतीय अधिकारियों ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और उन्हें सुरक्षित तौर उनके होटल पहुंचाया।
ये भी पढ़ेंः ‘पानी रोका तो सांसें छीन लेंगे…’, ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी नहीं सुधरा पाकिस्तान, फिर दी गीदड़भभकी