---विज्ञापन---

देश

देश के कोने-कोने में बजा युद्ध का सायरन, देखें मॉक ड्रिल

Mockdrill war: देश के कोने-कोने में बुधवार सुबह से मॉक ड्रिल की जा रही है। शाम के समय देश की राजधानी दिल्ली से लेकर मुंबई और मध्य प्रदेश से लेकर कर्नाटक तक नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल किया जा रहा है।

Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: May 7, 2025 21:42
mockdrill
mockdrill

Mockdrill war: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद मंगलवार देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान के 9 ठिकानों के तबाह कर दिया है। जिसके बाद बुधवार सुबह से देश के कोने-कोने में मॉक ड्रिल की जा रही है। शाम के समय देश की राजधानी दिल्ली से लेकर मुंबई और मध्य प्रदेश से लेकर कर्नाटक तक नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल किया जा रहा है। सायरन बजते ही राजधानी में पुलिस और सेना के जवान एक्टिव हो गए। वहीं देश के अलग-अलग शहरों में प्रशासन ने अलग-अलग समय पर सायरन बजाकर और ब्लैकआउट करके लोगों को ट्रेनिंग दी गई।

दिल्ली में चल रही मॉक ड्रिल

---विज्ञापन---

देश भर में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल जोर-शोर से की जा रही है। गृह मंत्रालय के निर्देश पर 300 से ज्यादा जगहों पर मॉक ड्रिल की गई है। जिसमें नागरिकों को युद्ध के दौरान बचाव समेत तमाम अहम स्थिति से अवगत कराया जा रहा है। दिल्ली में भी मॉक ड्रिल शुरू हो गई। राजधानी के अलग-हिस्सों में मॉक ड्रिल की की गई है। दिल्ली एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, सैन्य क्षेत्र और दूसरे इलाकों में मॉक ड्रिल की गई। सेना के अफसर और पुलिस लोगों को जागरूक करने में भी जुटे रहे। साथ ही कई इलाकों में स्थानीय पुलिस मॉक ड्रिल की गई। IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। वहीं, भाजपा मुख्यालय में व्यापक नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। इसके बाद ब्लैक आउट किया जाएगा।


महाराष्ट्र में भी हुई मॉक ड्रिल 

महाराष्ट्र के ही मुंबई, ठाणे, पुणे, नासिक, उरण, तारापुर, रोहा-नागोठाणे, मनमाड, सिन्नर, पिंपरी-चिंचवड़, छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद), भुसावल, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और थाल-वैशेट शामिल हैं। ये मॉक ड्रिल हवाई हमले के अलर्ट, आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रोटोकॉल और सार्वजनिक सुरक्षा उपायों की तैयारियों पर केंद्रित है। इसमें सिविल डिफेंस वार्डन, होमगार्ड, स्वयंसेवक, एनसीसी, एनएसएस के अलावा छात्र-छात्राएं व स्थानीय निवासी शामिल हैं।

गुजरात में हुई मॉक ड्रिल

बताया जा रहा है कि गुजरात में भी विभिन्न हिस्सों में मॉक ड्रिल की जा रही है। प्रदेश के अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, काकरापार (सूरत), जामनगर, गांधीनगर, कच्छ, भुज (कच्छ), नलिया (कच्छ), कांडला (कच्छ), वाडिनार (जामनगर), भावनगर, भरूच, अंकलेश्वर (भरूच), ओखा (देवभूमि द्वारका), डांग, मेहसाणा, नर्मदा और नवसारी में भी मॉक ड्रिल की की गई है।

पंजाब में भी अलर्ट

पंजाब में भी 20 स्थानों पर मॉक ड्रिल की जा रही है। इनमें फिरोजपुर, लुधियाना, अमृतसर, बठिंडा, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, पटियाला, पठानकोट, बरनाला और मोहाली में मॉक ड्रिल की गई है। बताया जा रहा है कि सेना के जवान और स्थानीय पुलिस मिलकर मॉक ड्रिल कर रही है। सायरन बजाकर पहले लोगों को अलर्ट किया गया और फिर मॉक ड्रिल की गई है।

ओडिशा के 12 जिलों में  मॉक ड्रिल

ओडिशा में बुधवार को शाम चार बजे मॉक ड्रिल की की गई है। प्रदेश के अंगुल, खुर्दा, बालासोर, भद्रक, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, गंजम, ढेंकनाल, पुरी, कोरापुट, संबलपुर और सुंदरगढ़ में मॉक ड्रिल की की गई है। इसी तरह केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक समेत साऊथ भारत के कई प्रदेशों में मॉक ड्रिल की गई है।

मध्यप्रदेश में भोपाल और इंदौर मॉक ड्रिल

मध्य प्रदेश में बुधवार को शाम 4 बजे से मॉक ड्रिल की गई है। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी में मॉक ड्रिल की की गई है। सेना के अफसर और पुलिस लोगों को जागरूक करने में भी जुटे रहे। इसके अलावा कई इलाकों में स्थानीय पुलिस द्वारा मॉक ड्रिल कराई गई।

बिहार में मॉक ड्रिल के बाद ब्लैक आउट

बिहार के 6 जिलों में भी मॉक ड्रिल हुई है। शाम करीब 6:58 बजते ही हमले की चेतावनी देते हुए सायरन बजाए गए। जिसके बाद पटना, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज और बेगूसराय में बिजली काट दी गई। 7 बजकर 10 मिनट तक पावर कट रहा। इस दौरान लोगों से घर-दुकानों में इन्वर्टर से भी लाइट नहीं जलाई गई। सड़क पर वाहनों को रुकवाकर उनकी लाइटें बंद कराई गई। मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर भी रोक रही। पटना के महावीर मंदिर की लाइट आधा घंटा पहले ही बंद कर दी गई थी।


यूपी के भी 19 जिलों में मॉक ड्रिल 

इसी तरह उत्तर प्रदेश के भी 19 जिलों में सुबह करीब 10 बजे से मॉक ड्रिल की गई है। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, सैन्य क्षेत्र और दूसरे इलाकों में मॉक ड्रिल करके अपनी तैयारियां को परखा है। साथ ही लोगों को भी जागरूक किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ स्थित रिजर्व पुलिस लाइन्स पहुंचे और तैयारियों देखा। इस दौरान सीएम वहां मौजूद डीजीपी प्रशांत कुमार से भी बात की।

HISTORY

Edited By

Md Junaid Akhtar

First published on: May 07, 2025 06:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें