---विज्ञापन---

तमिलनाडु के बिजली मंत्री के खिलाफ ईडी के छापे पर भड़के CM एमके स्टालिन, केंद्र की BJP सरकार पर साधा निशाना

ED Raid in Tamil Nadu: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मंगलवार को राज्य के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजनीतिक रूप से मुकाबला करने के बजाय अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को पिछले दरवाजे से डराने की […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jun 13, 2023 19:32
Share :
MK stalin, stalin on ED raid Senthil Balaji, Senthil Balaji ED raid, Senthil Balaji

ED Raid in Tamil Nadu: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मंगलवार को राज्य के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजनीतिक रूप से मुकाबला करने के बजाय अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को पिछले दरवाजे से डराने की भाजपा की राजनीति लंबे समय तक नहीं चलेगी।

बिजली मंत्री ने कहा, पूरा सहयोग करेंगे

उन्होंने कहा कि भाजपा अपने नियंत्रण में जांच एजेंसियों के माध्यम से राजनीतिक विरोधियों को नियंत्रित करती रही है। एमके स्टालिन ने कहा कि देशभर से इसके कई उदाहरण सामने आए हैं।

---विज्ञापन---

वहीं ईडी की कार्रवाई पर सेंथिल बालाजी ने कहा है कि वह किसी भी तरह की जांच में पूरा सहयोग करेंगे। फिर सचिवालय परिसर में मंत्री के आधिकारिक कक्षों पर छापे मारने की क्या जरूरत थी? उन्होंने सवाल किया कि इस कार्रवाई से क्या ये दिखाने की कोशिश की गई है कि वे (विपक्ष) सचिवालय पर छापा मारने में सक्षम हैं या धमकी देने में?

सीएम ने कहा, राजनीति से प्रेरित है कार्रवाई

इस कार्रवाई पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आरोप लगाया कि छापे ‘राजनीति से प्रेरित’ हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री की चेन्नई यात्रा के कुछ दिनों बाद इस तरह की कार्रवाई की गई है। उन्होंने अपने सार्वजनिक भाषण के दौरान DMK और प्रदेश सरकार की तीखी आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि सचिवालय पर छापे ‘सहयोगी संघवाद के मूल्यों के खिलाफ’ थे।

---विज्ञापन---

एमके स्टालिन ने कहा, यहां तक कि जब आयकर विभाग ने 2016 में सचिवालय के अंदर तत्कालीन मुख्य सचिव राम मोहन राव पर छापा मारा था, तब भी मैंने इसकी निंदा करते हुए बयान जारी किया था। भले ही सत्तारूढ़ एआईएडीएमके ने ऐसा नहीं किया था। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि किस पर छापा पड़ रहा है, लेकिन यह मायने रखता है कि यह कहां हो रहा है।

वी सेंथिल बालाजी के खिलाफ ईडी की छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ तलाशी ली। करूर जिले के डीएमके के मजबूत नेता सेंथिल ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि अधिकारी उनके परिसर में क्या खोज रहे थे। उन्होंने जांच में पूरे सहयोग का आश्वासन दिया है। राज्य की राजधानी चेन्नई और उनके पैतृक स्थान करूर में बालाजी के परिसरों पर छापेमारी की जा रही है।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Jun 13, 2023 07:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें