MK Stalin Caught in Jam : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के काफिले के जाम में फंसने के मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दरअसल संगीत निर्देशक एआर रहमान के ‘मरक्कुमा नेनजाम’ संगीत कार्यक्रम के दौरान ईस्ट कोस्ट रोड पर ट्रैफिक जाम लग गया था।
इस जाम में सीएम एमके स्टालिन का काफिला चेन्नई के बाहरी इलाके पनियूर में फंस गया था। उन्हें काफी समय भीड़ में ही रूकना पड़ा था। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री मामल्लपुरम में एक शादी में शामिल होकर लौट चेन्नई लौट रहे थे।
इस मामले में जहां राज्य के डीजीपी शंकर जिवाल ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं तीन पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए उनका तबदला कर दिया गया है।
इसके साथ ही लाइव कॉन्सर्ट के दौरान भीड़ और व्यवस्था को लेकर शियाकत के बाद खराब भीड़ प्रबंधन, खराब पार्किंग प्रबंध, ट्रैफिक से संबंधित शिकायत भी दर्ज की गई है।
बताया जा रहा है कि एआर रहमान के कार्यक्रम से पहले ही कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ लग गया, जिसके बाद जिनके पास टिकट था, उन्हें भी अंदर जाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। वहीं कई लोग कॉन्सर्ट में शामिल भी नहीं हो पाए।
यह भी पढ़ें- Aligarh AMU में पेट्रोल डालकर 10वीं के छात्र को जलाया, आरोपी छात्र निलंबित
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां