TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

‘BJP के 10 साल में कई गोडसे बने, लेकिन 75 साल में दूसरा गांधी नहीं हुआ’…महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान

Mehbooba mufti big statement: कांग्रेस और भाजपा के बीच पोस्टर वार के बाद अब महबूबा मुफ्ती ने बड़ा बयान जारी किया है। मुफ्ती ने कहा है कि बीते 75 साल में इस देश में दूसरा महात्मा गांधी नहीं पैदा हो पाया। लेकिन बीजेपी ने सिर्फ 10 साल में ही कई गोडसे बना दिए। जम्मू कश्मीर […]

Mehbooba mufti big statement: कांग्रेस और भाजपा के बीच पोस्टर वार के बाद अब महबूबा मुफ्ती ने बड़ा बयान जारी किया है। मुफ्ती ने कहा है कि बीते 75 साल में इस देश में दूसरा महात्मा गांधी नहीं पैदा हो पाया। लेकिन बीजेपी ने सिर्फ 10 साल में ही कई गोडसे बना दिए। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ का यह बड़ा हमला केंद्र सरकार पर माना जा रहा है। मुफ्ती से पहले कांग्रेस और बीजेपी में पोस्टर वार चला था। बीजेपी ने पोस्टर में राहुल गांधी को रावण की भूमिका में पेश किया था। जिसके बाद विवाद में महबूबा कूद गई हैं।

...तो उसे जेल में ठोक दिया जाता

उन्होंने कहा है कि अगर इस तरह कोई बीजेपी नेता का पोस्टर जारी कर देता, तो अब तक शायद उसको जेल में ठोक दिया जाता। बिना जांच ऐसा होता, न ही उसको बेल दी जाती। बीजेपी अब इंडिया गठबंधन से हताश हो चुकी है। इस तरह की हरकतें बता रही हैं कि अब इंडिया का गठबंधन किस तरह कारगर होगा। बीजेपी की रणनीति हिंदू और मुस्लिमों को बांटने की रही है। लेकिन अब लोग समझ चुके हैं। वह इसमें फेल हो चुकी है। यह भी पढ़ें-गगनयान की सामने आई पहली तस्वीर, जो इंसानों को करवाएगा अंतरिक्ष की सैर राहुल गांधी के बारे में मुफ्ती ने कहा कि एक आदमी देख में गोडसे के खिलाफ घूम रहा है। वह लोगों के बीच जाकर उसकी विचारधारा के खिलाफ काम कर रहा है। बीजेपी ऐसे आदमी को निशाना बना रही है। राहुल गांधी बनने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन आपने (बीजेपी) जो सेना तैयार की है, वह गोडसे की है। अब ऐसे माहौल में रहना भी मुश्किल हो गया है।

कुछ लोगों को नहीं पता सनातन धर्म का

मुफ्ती ने कहा कि कुछ लोग सनातन धर्म को कायम रखने की बात करते हैं। लेकिन वे लोग इसका मतलब नहीं जानते हैं। सनातन धर्म हमें यह नहीं सिखाता कि विरोधी को रावण के रूप में दिखाओ। यह धर्म हमेशा ही हमें वसधैव कुटुंबकम की शिक्षा देता रहा है। बीजेपी मुसलमानों की लिंचिंग कर रही है। युवाओं को उकसाया जा रहा है। बीजेपी के लोग भगवान श्रीराम के नारे का भी उपयोग गलत कर रहे हैं। इसके अलावा मुफ्ती ने महंगाई और लद्दाख को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा।


Topics:

---विज्ञापन---