---विज्ञापन---

11 ट्रेनें कैंसिल, 12 के रूट डायवर्ट; दिल्ली-मुंबई रेल रूट पर सफर करने से पहले यहां देखें लिस्ट

Mathura Rail Accident Train Cancelled or Diverted: उत्तर प्रदेश के मथुरा में मालगाड़ी की 27 बोगियां पलटने की वजह से दिल्ली-मुंबई रेलवे रूट ठप हो गया है। ऐसे में रेलवे ने कई ट्रेनों को डायवर्ट करने और कई ट्रेनें कैंसिल करने का ऐलान किया है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Sep 19, 2024 07:31
Share :
indian railway Train Cancelled

Mathura Rail Accident Train Cancelled or Diverted: यूपी के मथुरा में बीती रात बड़ा ट्रेन हादसा देखने को मिला है। कोयले से लदी मालगाड़ी के 27 डिब्बे अचानक बेपटरी होकर पलट गए। वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन से 800 मीटर की दूरी पर यह हादसा हुआ। इससे दिल्ली-मुंबई रेलवे रूट ठप हो गया है। मालगाड़ी में लदा कोयला पटरियों पर फैल गया है। बीती रात लगभग 10:30 बजे चौथी लाइन चालू की गई और शताब्दी जैसी ट्रेनों को रवाना किया गया।

15 ट्रेनें रोकी गईं

मालगाड़ी पलटने की वजह से कई घंटे तक दिल्ली-मुंबई रूट बाधित रहा। रेलवे ने लगभग 15 ट्रेनों को अलग-अलग जगहों पर रोक दिया था। हादसा करीब 07:54 मिनट पर हुआ। मालगाड़ी नंबर STBP झारखंड से सूरतगढ़ थर्मल प्लांट के लिए कोयला लेकर जा रही थी। मालगाड़ी में कुल 59 डिब्बे थे। सभी कोयले से भरे हुए थे। वृंदावन रोड स्टेशन से 800 मीटर की दूरी पर मालगाड़ी के 27 डिब्बे एक-एक करके पलट गए। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

तीन ट्रैक पर यातायात ठप

मालगाड़ी के डिब्बे अप, डाउन और थर्ड लाइन पर बिखरे पड़े हैं। इसके कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। वहीं कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट हो गए हैं। चार में से तीन ट्रैक पर यातायात ठप हो गया है। रेलवे की टीम ट्रैक से डिब्बे हटाने में जुटी है। मगर अभी तक यह काम पूरा नहीं हो सका है। रेलवे लाइन के अलावा आसपास के खंबे और OH लाइन भी टूट गईं हैं। इन्हें सही करने का काम तेजी से चल रहा है।

ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम डायवर्ट रूट
12920 मालवा एक्सप्रेस गाजियाबाद-मितावली-इतम्दपुर-आगरा कैंट
12622 तमिलनाडु एक्सप्रेस गाजियाबाद-मितावली-इतम्दपुर-आगरा कैंट
12472 स्वराज एक्सप्रेस गाजियाबाद-मितावली-इतम्दपुर-आगरा फोर्ट-बयाना जंक्शन
12416  नई दिल्ली- इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस दिल्ली कैंट-रेवाड़ी जंक्शन
12912 हरिद्वार वलसाड़ एक्सप्रेस गाजियाबाद-मितावली-इतम्दपुर-आगरा फोर्ट-बयाना जंक्शन
12754 मराठवाड़ा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस गाजियाबाद-मितावली-इतम्दपुर-आगरा कैंट
12722 दक्षिण सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाजियाबाद-मितावली-इतम्दपुर-आगरा कैंट
22942 ऊधमपुर-इंदौर वीकली एक्सप्रेस गाजियाबाद-मितावली-इतम्दपुर-आगरा फोर्ट-बयाना जंक्शन
11842 गांधी जयंती एक्सप्रेस गाजियाबाद-मितावली-इतम्दपुर-आगरा कैंट
12628 कर्नाटक एक्सप्रेस गाजियाबाद-मितावली-इतम्दपुर-आगरा कैंट
19020 हरिद्वार बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस गाजियाबाद-मितावली-इतम्दपुर-आगरा फोर्ट-बयाना जंक्शन
12156 शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस गाजियाबाद-मितावली-इतम्दपुर-आगरा कैंट

11 ट्रेनें कैंसिल

मथुरा रेल हादसे की वजह से आज यानी 19 सितंबर 2024 को रेलवे ने दिल्ली-मुंबई रूट पर 11 ट्रेनें कैंसिल करने का फैसला लिया है।

ट्रेन नंबर  कैंसिल ट्रेनों का नाम
14211 आगरा छावनी-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस
04496 पलवल-आगरा कैंट मेमू
04157 आगरा छावनी-टूंडला मेमू स्पेशल
04290 अलीगढ़-टूंडला मेमू
04289 टूंडला-अलीगढ़ मेमू
04156 टूंडला-आगरा छावनी मेमू स्पेशल
04495 आगरा छावनी-पलवल मेमू स्पेशल
04419 मथुरा-गाजियाबाद ईएमयू स्पेशल
01901 ईदगाह भरतपुर स्पेशल
01902 भरतपुर-ईदगाह स्पेशल
01907 ईदगाह आगरा- भरतपुर पैसेंजर

यह भी पढ़ें- पटरी से उतरे ट्रेन के 20 डिब्बे, दिल्ली-मुंबई रूट पर आवागमन ठप; कब और कहां हुआ हादसा?

 

HISTORY

Written By

Sakshi Pandey

First published on: Sep 19, 2024 07:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें