Mahakumbh Mela Stampede LIVE Updates:महाकुंभ में आज मौनी अमावस्या पर पवित्र स्नान रद्द कर दिया गया है, क्योंकि स्नान से पहले संगम स्थल पर भगदड़ मच गई थी। हादसे में 50 से ज्यादा लोग हुए हैं, जिन्हें महाकुंभ परिसर में बने अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालातों को देखते हुए अखाड़ा परिषद ने आज मौनी अमावस्या पर होने वाला पवित्र स्नान रद्द कर दिया है। पवित्र स्नान अब बसंत पंचमी पर होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात करके हालातों का जायजा लिया और घायलों को हरसंभव मदद करने का आदेश दिया। उन्होंने प्रदेश सरकार को महाकुंभ स्थल पर स्नान के लिए पर्याप्त इंतजाम करने को भी कहा। आइए आज महाकुंभ से जुड़े पल-पल के अपडेट्स जानते हैं...