Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

फिर हुआ प्यार का खून: दिल्ली के बाद अब पश्चिम बंगाल में इस बात पर प्रेमी ने किया अपनी प्रेमिका का कत्ल

पश्चिम बंगाल: प्रेमिका का अपने प्रेमी को शादी से इन्कार करना बड़ा महंगा पड़ा। इन्कार करने के बाद वह अपनी जान से हाथ धो बैठी। दो साल से दोनों का अफेयर था। इतना ही नहीं प्रेमी ने हत्या करने के बाद खुद भी ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी है। सुसाइड से पहले फेसबुक […]

प्रतीकात्मक फोटो
पश्चिम बंगाल: प्रेमिका का अपने प्रेमी को शादी से इन्कार करना बड़ा महंगा पड़ा। इन्कार करने के बाद वह अपनी जान से हाथ धो बैठी। दो साल से दोनों का अफेयर था। इतना ही नहीं प्रेमी ने हत्या करने के बाद खुद भी ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी है। सुसाइड से पहले फेसबुक पर लाइव आकर उसने अपना गुनाह कबूल किया था।

दो साल से अफेयर था

जानकारी के मुताबिक रिया अपने पति रोमियो बिस्वास और अपने पांच साल के बेटे के साथ सिलीगुड़ी में रहती थी। उसका पिछले दो साल से उसका किरण देबनाथ से अफेयर था। किरण उससे शादी करने का दबाव बना रहा था। रिया अपने बच्चे व पति को छोड़ने को तैयार नहीं थी।

बच्चे के रोने से वारदात का पता चला

14 नवंबर की रात रिया के घर से बच्चे के रोने की आवाज आई। जब कई देर के बाद भी बच्चा चुप नहीं हुआ तो पड़ोसी उनके घर पहुंचे। यहां बाथरूम में रिया का शव पड़ा था। उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे और वह खून से लथपथ पड़ी थी।

गल रेंतकर की हत्या

पुलिस के अनुसार जांच में पता चला है कि रिया का गला रेंता गया था। वारदात को अंजाम देने के बाद देबनाथ न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पहुंचा। यहां फेसबुक लाइव पर उसने कहा मैंने रिया को मार डाला, मैंने उसे नहीं मारा होता तो शायद न ही यह कदम उठाता।

मरने से पहले यह कबूलनामा

मेरे पास कोई विकल्प नहीं है, मैं डरता हूं, मेरे पास जीने के लिए कुछ नहीं है। अगर मैं जीवित रहा, तो मुझे अपना शेष जीवन जेल में बिताना होगा। यह कहने के बाद वह ट्रेन के आगे कूद गया। अभी लोग दिल्ली की श्रद्धा वाकर की हत्या की घटना को नहीं भूले हैं। उसके प्रेमी आफताब ने उसके 30 से अधिक टुकड़े कर कई दिन अलग-अलग जगह फेंके।


Topics:

---विज्ञापन---