TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

‘राहुल और प्रियंका कितनी बार रायबरेली आए’, यूपी में अमित शाह ने पूछे 5 सवाल

Amit shah ask 5 question to Priyanka Gandhi: अमित शाह ने रायबरेली से कांग्रेस परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि सालों तक आपने गांधी परिवार को मौका दिया, कोई विकास का काम नहीं हुआ। अमेठी ने भी मौका दिया था, 2018 में अमेठी के कलेक्टर ऑफिस का भूमि पूजन मैंने किया।

Amit shah raebareli
Amit Shah on Gandhi Family: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायबरेली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी से पूछा कि चुनाव जीतने के बाद गांधी परिवार कितनी बार रायबरेली आया है। 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में रायबरेली और अमेठी सहित यूपी की 14 सीटों पर वोटिंग होनी है। जनसभा संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि शहजादे आज यहां वोट मांगने आए हैं, आप इतने सालों से वोट दे रहे हो, आपको सांसद निधि से कुछ मिला है? शाह ने कहा कि 70% से ज्यादा सांसद राशि अल्पसंख्यकों में खर्च करने का काम सोनिया गांधी ने किया है। यह भी पढ़ें- ‘शादी से पहले दूल्हा भाग जाए तो हमारी क्या गलती’ CM मोहन यादव का कांग्रेस पर तंज

गांधी परिवार पर अमित शाह का हमला

इस दौरान अमित शाह ने प्रियंका गांधी से पांच सवाल भी पूछे। उन्होंने कहा कि ये विकास में विश्वास ही नहीं रखते हैं। ये आपके सुख-दुख में भी नहीं आए हैं। रायबरेली वालों ने सालों से गांधी-नेहरू परिवार को जिताया है। लोकतंत्र में 5 साल तक यहां से जीतने के बाद सोनिया गांधी और उनका परिवार रायबरेली कितनी बार आया है?

प्रियंका गांधी से अमित शाह के 5 सवाल

1- गृहमंत्री ने कहा कि NTPC प्लांट में बॉयलर फटने से कई लोगों की मृत्यु हुई। क्या यहां गांधी परिवार आया? 2- बछरावां ट्रेन दुर्घटना में 50 लोगों की मौत हो गई तब क्या यहां गांधी परिवार आया? 3- नाव डूबने से आधे दर्जन लोगों की जान चली गई। क्या तब यहां गांधी परिवार से कोई आया? 4- बिजली की तार गिरने से रोपाई कर रहीं 5 गरीब महिलाएं झुलस कर मर गईं। क्या उनके घर कोई गया? 5- अमित शाह ने कहा कि 5 बच्चियां डूबकर मर गईं। यहां भी गांधी परिवार से कोई नहीं आया? इसे भी पढ़ें- ‘स्वयंभू नेता चला रहे पार्टी… पहले मुझे धोखा दिया’, 20 दिन बाद सामने आया गुजरात कांग्रेस का लापता उम्मीदवार

15 हजार क्या 1,500 भी नहीं दिए: अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि ये गांधी परिवार झूठ बोलने में बड़ा माहिर है। अभी कह रहे हैं कि हम हर महिला को एक लाख रुपया देंगे। मैं अभी अभी तेलंगाना से आया हूं, तेलंगाना चुनाव में उन्होंने कहा था कि हम हर महिला को 15 हजार रुपये देंगे। प्रदेश की महिलाओं ने उन्हें सरकार चुनकर दे दी। 15 हजार क्या 1,500 रुपये भी नहीं दिए।


Topics: