---विज्ञापन---

‘घर की म‍िठाई भी ख‍िचड़ी की तरह…’, Lok Sabha Election का ट‍िकट कटने पर छलका पूर्व CM का दर्द

Gujarat Former CM Nitin Patel Speech: लोकसभा चुनाव 2024 का टिकट नहीं मिला तो गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री नितिन पटेल का दर्द भरी सभा में छलका। उन्होंने बातों-बातों में विरोधियों और भाजपा हाईकमान पर तंज कसा। दूसरी ओर, सीआर पाटिल को भी ग्रामीणों ने स्कूल को लेकर घेरा और बातों-बातों में सुना भी दिया।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Mar 14, 2024 14:19
Share :
Gujarat Former CM Nitin Patel
Gujarat Former CM Nitin Patel

भूपेंद्र सिंह ठाकुर, अहमदाबाद

Gujarat Former CM Nitin Patel Interview: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गुजरात में राजनितिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। कहीं जनता अपने मन की भड़ास निकाल रही है तो कहीं उपेक्षित नेता अपना दिल हलका कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान भले ही न हुआ हो, लेकिन राजनेताओं ने अपनी कसरत शुरू कर दी है और चुनावी मौसम ही एक ऐसा मौसम होता है, जब दिल की बात ज़ुबान पर आ ही जाती है। सबसे पहले बात गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री नितिन पटेल की करें, जिनके मुंह तक कई बार निवाला आते-आते छीन गया। वे मेहसाणा में एक सभा को सम्बोधित कर रहे कि उनका दर्द एक बार फिर उनकी जुबां पर आ गया।

---विज्ञापन---

 

तंज कसते हुए मजाकिया अंदाज में ली चुटकी

अपने भाषण में उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को घर की मिठाई खिचड़ी की तरह लगती है और पराए की गंदी खिचड़ी भी मिठाई की तरह लगती है। पटेल के इस बयान को गुजरात में भाजपा की तरफ से शुरू किए गए भर्ती मेले और उनकी उम्मीदवारी पर तंज माना जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी की मैं गैर-जरूरी मदद नहीं करता हूं और न ही कोई चमचागिरी करता हूं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह अकेले नहीं हैं, जिनकी बस छूट गई। उनके जैसे कई और भी हैं।

मुख्यमंत्री बनने की ख़ुशी में मिठाई बांट चुके, मीडिया को इंटरव्यू दे चुके नितिन पटेल को उस वक्त सबसे बड़ा सदमा लगा था, जब ऐन वक्त पर विजय रुपानी का नाम गुजरात CM के तौर पर घोषित कर दिया गया था। उसके बाद हुए विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने जैसे और कई अवसर आए, जहां उन्हें फजीहत झेलनी पड़ी और आखिरी अवसर कुछ दिनों बाद ही आया था, जब लोकसभा के उम्मीदवार के तौर पर उन्होंने अपनी दावेदारी वापस ली थी।

यह भी पढ़ें: क्या BJP अब पंजाब में करेगी ‘खेला’; अकालियों से गठबंधन की सुगबुगाहट, देखें Sunil Jakhar ने क्या दिए संकेत?

सीआर पाटिल को ग्रामीणों ने स्कूल को लेकर घेरा

वही वड़ोदरा के एक सरपंच ने सीआर पाटिल को भरी सभा में आइना दिखा दिया, जिसके बाद उनके कार्यकर्ताओं को सरपंच को जबरन बिठाना पड़ा। वड़ोदरा में भाजपा जिला कार्यलय के उद्घाटन के बाद सीआर पाटिल के सम्बोधन के दौरान, जब वे विकास के दावे बुलंद कर रहे थे, उसी वक्त वडोदरा के खटांबा गांव के सरपंच कमलेश नाई मंच के सामने आ गए।

वे सीआर पाटिल से कहने लगे कि उनके गांव में कोई स्कूल नहीं है। उन्होंने पाटिल से शिकायत की कि कई बार कहने के बावजूद गांव में कोई स्कूल नहीं है और बच्चों को पढ़ने के लिए कहीं और जाना पड़ता है। शिकायत के बाद पाटिल ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही वे स्कूल खोलने की व्यस्था करेंगे जिसके बाद मामला शांत हुआ।

यह भी पढ़ें: AAP के लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी, देखिए पंजाब की 8 सीटों से किस-किस को चुनावी रण में उतारा

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Mar 14, 2024 02:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें