TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

दिल्ली में भरूच सीट पर INDIA का फैसला तो गुजरात में क्यों हो रहा विरोध

Lok Sabha Election 2024 : देश में कुछ ही दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग पर बात बनती नजर आ रही है। उत्तर प्रदेश के बाद दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच तकरीबन सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय हो गया है। भरूच लोकसभा सीट के फैसले पर गुजरात में विरोध हो रहा है।

गुजरात में भी इंडिया गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय माना जा रहा है।
Lok Sabha Election 2024 (भूपेंद्र सिंह ठाकुर) : गुजरात में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन पर बवाल मच गया है। दिल्ली में गुरुवार को हुई इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक के बाद गुजरात में कांग्रेस द्वारा आप पार्टी के लिए दो सीट छोड़े जाने पर सहमति बनी, जिनमें से एक सीट पर फॉर्मूला तय होने के पहले से ही बवाल शुरू हो गया। यहां बात हो रही है दक्षिण गुजरात की भरूच लोकसभा सीट की, जिस पर अहमद पटेल ने सालों तक अपनी पकड़ बनाकर रखी और अब उनकी राजनीतिक विरासत को उनकी बेटी मुमताज पटेल और फैजल पटेल आगे ले जाना चाहते हैं। AAP के उम्मीदवार गुजरात की भरूच सीट से लड़ेंगे चुनाव गठबंधन के तय किए गए फार्मूले के मुताबिक अब आप को भरूच लोकसभा सीट दी जा रही है तो ऐसे में मुमताज पटेल और फैजल पटेल को अपनी राजनीतिक पारी शुरू होने से पहले ही खत्म होती दिखाई दे रही है। आप पार्टी को भरूच सीट दिए जाने पर मुमताज पटेल ने मीडिया के सामने कोई बयान तो नहीं दिया, लेकिन ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर कर दी। उन्होंने ट्वीट में साफ तौर पर कह दिया है कि वह अहमद पटेल की राजनीतिक विरासत को बचाने के लिए अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ेंगे। वहीं, अहमद पटेल के बेटे फैजल पटेल ने अपने दिए गए बयान में सीधे-सीधे इस फैसले का विरोध किया है। फैसल पटेल ने कहा कि अहमद पटेल के समर्थक और भरूच कांग्रेस के कार्यकर्ता कभी भी आप उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेंगे। यह भी पढ़ें : सपा के बाद अब AAP के साथ गठबंधन तय, दिल्ली की इतनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस चैतर वसावा हो सकते हैं प्रत्याशी यहां आपको यह भी बता दें कि अपने गुजरात दौरे के दौरान आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि उनके डेडियापाड़ा के आक्रामक विधायक चैतर वसावा ही भरूच से लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार होंगे। चैतर वसावा वही आदिवासी विधायक हैं, जिनको वन विभाग के अधिकारी पर फायरिंग करने और धमकाने के जुर्म में एक महीने से ज्यादा का वक्त जेल में बिताना पड़ा था। यह भी पढ़ें : यूपी में सपा-कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग पर कैसे बनी बात? किसने निभाई अहम भूमिका AAP ने गठबंधन के फैसला का किया स्वागत चैतर वसावा जेल से बाहर आने के बाद लगातार जनसंपर्क कर अपनी पकड़ इलाके में मजबूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में गुजरात में हैट्रिक लगाने और एक बार फिर 26 में से 26 सीट जीतने का सपना देख रही बीजेपी के लिए चैतर वसावा एक बड़ी मुसीबत बन सकते हैं। हालांकि, इसी इलाके से अब तक जीतते आए भाजपा सांसद मनसुख वसावा चैतर वसावा के दावों को खोखला बता रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने गठबंधन के फैसले का स्वागत किया है तो गुजरात कांग्रेस ने आलाकमान पर सब कुछ छोड़ रखा है। यह भी पढ़ें :‘INDIA के साथ चुनाव लड़ा तो CM केजरीवाल को कर लेंगे गिरफ्तार’, आतिशी का आरोप भाजपा के लिए चुनौती साबित हो सकता है INDIA गठबंधन भरूच लोकसभा सीट के अलावा जिस सीट पर आप को देने के लिए गठबंधन के बीच सहमति बनी है, वह है गुजरात कांग्रेस प्रमुख शक्ति सिंह गोहिल के गृह नगर भावनगर जिले की सीट। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात के पिछले विधानसभा चुनाव और उसके पहले हुए नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के वोटों में सेंध लगाई थी और इसका सीधा फायदा भाजपा को हुआ था। ऐसे में अगर दोनों ही पार्टियां एक साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ती हैं तो जाहिर सी बात है कि भाजपा के लिए कड़ी चुनौती साबित हो सकती है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.