पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ आसपास के मुस्लिम देशों का दौरा करेंगे, क्योंकि भारत द्वारा दुनिया के 33 देशों में डेलिगेशन भेजे जा रहे। शहबाज शरीफ जल्द ही तुर्किये, ईरान, अजरबैजन और ताजीकिस्तान की यात्रा पर निकलेंगे। वे 25 से 30 मई के बीच इन देशों के दौरे पर रहेंगे।
नमस्कार, खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की बड़ी खबर राम दरबार से जुड़ी है। अयोध्या स्थित राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की प्रतिमाओं की आज स्थापना होगी। राम दरबार का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 3 से 5 जून तक चलेगा। दिन की दूसरी बड़ी खबर राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट की है। पीएम मोदी आज इसका उद्घाटन करेंगे। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सेना का एनकाउंटर चल रहा है। एनकाउंटर में सेना ने कल 2 आतंकियों को ढेर किया था। वहीं एक जवान के शहीद होने की खबर है। एक खबर मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शादी ईदगाह विवाद से जुड़ी है। इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज मामले की सुनवाई होगी।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेश जाने वाले 4 प्रतिनिधिमंडल को आज विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ब्रीफ करेंगे। वहीं आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू आज दिल्ली दौर पर रहेंगे। इस दौरान वे कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। ऐसे ही दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहें न्यूज24 के साथ…दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहें न्यूज24 के साथ…
विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर कहा कि ये सिर्फ उन लोगों का नजरिया हो सकता है जिन्होंने सिर्फ वोट की राजनीति करके देश को कहां से कहां ला दिया। आज हम देश की बात करते हैं, राजनीतिक लाभ-हानि की चिंता नहीं करते। ये हमारी जिम्मेदारी है कि देश सुरक्षित रहे, देश के लोग सुरक्षित रहें, हमारे नागरिक सुरक्षित रहें चाहे वो देश में हों या विदेश में। हम देशहित को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ते हैं।
सूत्र के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को कानपुर जाएंगे। वे कानपुर में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलेंगे और कई कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
दिल्ली की अशोका होटल में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक होगी। बैठक में बीजेपी शासित राज्यों के सीएम भी शामिल होंगे। बैठक 25 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगी। बैठक में पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद उपजी राजनीतिक परिदृश्य को लेकर चर्चा करेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना की।
#watch | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath offers prayers at Shri Ram Janmbhoomi Temple in Ayodhya. pic.twitter.com/NZEZPamBQt
— ANI (@ANI) May 23, 2025
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ये नया भारत है। नया भारत किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन कोई छेड़ता है तो उसको छोड़ता भी नहीं है। भगवान हनुमान ने भी यही कहा था। जब वो रावण के सामने आए तो रावण ने उनसे पूछा कि उन्होंने उनके बेटे को क्यों मारा? उन्होंने कहा कि उन्होंने उसे (अक्षयकुमार को) नहीं मारा, बल्कि सिर्फ जवाबी हमला किया और वो (अक्षयकुमार) इसलिए मारे गए क्योंकि उनमें कोई ताकत नहीं थी। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान पर हमला नहीं किया। उन्होंने हमारे निर्दोष लोगों पर हमला किया और उनका धर्म पूछकर उन्हें गोली मार दी। जवाबी कार्रवाई में भारतीय सैन्य कार्रवाई में 124 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए। इसलिए, ये भारत की गलती नहीं है।
#watch | Ayodhya: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "This is New India. Naya Bharat kisi ko chhedta nahi hai, lekin koi chhedta hai toh usko chhoddta bhi nahi hai. Lord Hanuman had also said the same. When he appeared before Ravan, Ravan asked him that why did he kill his… pic.twitter.com/PWLMV1keIS
— ANI (@ANI) May 23, 2025
तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राजौरी जिले का दौरा किया। प्रतिनिधिमंडल ने सरकारी मेडिकल कॉलेज राजौरी का दौरा किया और पाकिस्तान की गोलाबारी में घायल हुए मरीजों से मुलाकात की, जिनका जीएमसी राजौरी में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों की टीम ने प्रतिनिधिमंडल को मरीजों की स्थिति और उनके इलाज के बारे में जानकारी दी। तृणमूल कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने का आह्वान करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि स्थानीय सरकार को पूर्ण अधिकार दिए जाने चाहिए। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पांच-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को शहर पहुंचने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से उनके आवास पर मुलाकात भी की थी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 मई को नागपुर आयेंगे। कैंसर अस्पताल और फोरेंसिक इंस्टीट्यूट का उद्घाटन करेंगे। 26 मई को नांदेड़ में शंखनाद सभा करेंगे। इसके बाद शाम का मुंबई आएंगे, जहां पर वे महायुति के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, हमें लगता था कि हमने आतंकियों पर हमला किया है, लेकिन पाकिस्तान ने साबित कर दिया कि वह आतंकवाद को प्रायोजित करता है। आतंकवादियों पर हमले को पाकिस्तान खुद पर हमला मानता है। जब पाकिस्तानी सेना ने हमारे नागरिक ठिकानों और हमारे सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने की कोशिश की, तो भारतीय सेना ने कड़ा जवाब दिया। उनके एयरबेस पर हमला करके अपनी मारक क्षमता का परिचय दिया।
#watch | Delhi | On #operationsindoor, Union Home Minister Amit Shah says, "We believed that we had attacked the terrorists but Pakistan proved that it sponsors terrorism...Pakistan, considering the attack on terrorists as an attack on itself...When the Pakistani army tried to… pic.twitter.com/ojQRfl3v8F
— ANI (@ANI) May 23, 2025
उत्तरकाशी में धरासू बैंड के पास अनियंत्रित होकर पलटने से बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एसडीआरएफ और जिला पुलिस बल ने बचाव अभियान चलाकर बस से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। 8 से 10 लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है। अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं। बस में कुल 41 यात्री सवार थे।
#watch | Uttarkashi, Uttarakhand | SDRF rescued 41 passengers travelling in a bus carrying 41 passengers. The bus met with an accident after it went out of control and overturned near Dharasu Band. SDRF and the district police force carried out quick rescue operations and… pic.twitter.com/3H17oiVKmG
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 23, 2025
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा, लोकतंत्र में जनता की राय सबसे महत्वपूर्ण और निर्णायक होती है। बांग्लादेश युद्ध से पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जयप्रकाश नारायण को फोन किया और उनसे कहा कि वे जाकर बांग्लादेश पर भारत का रुख दुनिया के सामने रखें। यह गर्व की बात है कि विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भारत का रुख सामने रखने के लिए विभिन्न देशों में गए। कांग्रेस इस पर सवाल क्यों उठा रही है?
राज्य जांच एजेंसी ने आज जम्मू-कश्मीर के पुंछ में कई जगहों पर छापेमारी की। यह छापेमारी आंतकियों से जुड़े मामले में की गई। राज्य जांच एजेंसी ने प्रदेश में 11 जगहों पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
पीएम मोदी ने भारत मंडपम में राइजिंग नॉर्थ ईस्ट समिट का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत नॉर्थ ईस्ट राज्यों के सीएम भी मौजूद रहे।
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, सबसे पहले तो निशिकांत दुबे बार-बार अपनी मूर्खता का परिचय देते हैं। पूर्व पीएम राजीव गांधी ने 6 मार्च 1991 को चंद्रशेखर सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। सबसे पहले तो यह संभवतः अप्रैल 1991 में हुआ समझौता है। यह समझौता शांतिकाल के लिए है। यह सुनिश्चित करने के बारे में है कि शांतिकाल में दोनों देशों की सेनाओं के बीच कोई गलतफहमी न हो। जब हमने अब कार्रवाई की है, हमारे ऊपर आतंकी हमला हुआ, हमने आक्रामक तरीके से जवाब दिया है तो सबसे पहले तो निशिकांत दुबे और भाजपा यह स्वीकार कर रहे हैं कि विदेश मंत्री जयशंकर ने सूचना दी और राहुल गांधी जो कह रहे थे, वह सच था। जयशंकर ने पाकिस्तान को सूचना दी और भाजपा खुद इसकी पुष्टि कर रही है। जिस समझौते का वह जिक्र कर रहे हैं, वह शांतिकाल का समझौता है। जयशंकर जी ने सूचना दी थी कि युद्ध जैसे हालात बनेंगे।
#watch | Delhi | Congress leader Supriya Shrinate says, "... First of all, Nishikant Dubey repeatedly displays his stupidity. Former PM Rajiv Gandhi withdrew support from the Chandrashekhar government on 6 March 1991. First of all, this is probably an agreement signed in April… https://t.co/LSvoHEDfvs pic.twitter.com/3hxUQPpOsL
— ANI (@ANI) May 23, 2025
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भारत के पड़ोसी देश तिब्बत में आज सुबह 9 बजकर 27 मिनट पर 4.2 की तीव्रता का भूकंप आया।
An earthquake with a magnitude of 4.2 on the Richter Scale hit Tibet at 09:27:27 IST today: National Center for Seismology (NCS) pic.twitter.com/YjK5eNswJQ
— ANI (@ANI) May 23, 2025
यूपी में खराब मौसम के चलते लखनऊ एयरपोर्ट पर जहाजों का परिचालन प्रभावित हुआ है। खराब मौसम को देखते हुए अमौसी एयरपोर्ट से दिल्ली आने वाली 4 उड़ानें रद्द कर दी गई है जबकि 12 उड़ानें देरी से लखनऊ पहुंची।
दिल्ली की बवाना नहर में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। घटना उस समय की है जब गर्मी के कारण एक बच्चा नहर के पानी में नहाने उतरा। इस दौरान वह डूबने लगा तो तीन अन्य बच्चे भी उसे बचाने के लिए कूदे। इसके बाद एक-एक कर सभी डूब गए।
बहू की आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे आरोपों से घिरे अजीत पवार की एनसीपी के पूर्व पदाधिकारी राजेंद्र हगवाने और उनके बेटे शशांक जो पिछले 6 दिनों से फ़रार चल रहे थे उन्हें देर रात पुणे पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव देर रात अपने दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर भाजपा के नेताओं के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने उनका स्वागत किया। आज रेल मंत्री सुबह पटना जंक्शन रेल मार्ग होते हुए जमालपुर जाएंगे जहां कार्यक्रम में शामिल होंगे और देर शाम दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
किश्तवाड़ के चटरू और सिंहपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ दूसरे दिन भी जारी है। किश्तवाड़ के चटरू के सिंहपोरा इलाके में चल रहे ऑपरेशन के दौरान एक जवान की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई।
#watch | Kishtwar, J&K | Encounter between Security Forces and terrorists in the Singhpora area of Chatroo continues for the second day. One jawan lost his life in the line of duty during the ongoing operation in the Singhpora area of Chatroo in Kishtwar.(Visuals deferred by… pic.twitter.com/lKFucEkHVQ
— ANI (@ANI) May 23, 2025
मॉस्को में कनिमोझी के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल के सदस्य समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने कहा, रूस हमारा ऐतिहासिक मित्र है, जो सभी कठिन परिस्थितियों में हमारे साथ खड़ा रहा। पाकिस्तान न केवल भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा बन गया है। हम इन सभी मुद्दों और सबूतों के साथ रूस जैसे विशेष मित्र के पास आए हैं, ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि पाकिस्तान को अलग-थलग करना सभी के लिए महत्वपूर्ण है।
#watch | Moscow, Russia: A member of Kanimozhi led delegation, Samajwadi Party MP Rajeev Rai says, "Russia is our historic friend, who stood with us during all tough situations. Pakistan has become a danger not just to India but to the whole world...We have come to a special… pic.twitter.com/tmQzZgWzkb
— ANI (@ANI) May 23, 2025
मॉस्को में डीएमके सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल रूस, स्लोवेनिया, ग्रीस, लातविया और स्पेन का दौरा कर रहा है, ताकि ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई को प्रदर्शित किया जा सके।
वे कहती हैं, रूस हमारा रणनीतिक साझेदार रहा है और हमने हमेशा कूटनीतिक मुद्दों, व्यापार पर साथ मिलकर काम किया है। ऐसे समय में रूस से संपर्क करना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है, जब हम बार-बार आतंकवादी हमलों का सामना कर रहे हैं। हमने भारत में 26 लोगों की जान गंवाई, इसलिए भारत सरकार और प्रधानमंत्री ने फैसला किया कि देश भर से, विभिन्न दलों के सांसदों को आतंकवाद के खिलाफ भारतीय रुख का प्रतिनिधित्व करने और दुनिया को हमारी स्थिति समझाने के लिए भेजा गया है। इसलिए, भेजे जा रहे इन प्रतिनिधिमंडलों के एक हिस्से के रूप में, एक प्रतिनिधिमंडल रूस भेजा गया है।
#watch | Moscow, Russia: DMK MP Kanimozhi led delegation is visiting Russia, Slovenia, Greece, Latvia and Spain to showcase #operationsindoor and India's continued fight against terrorism. She says, "Russia has been a strategic partner and we have always worked together on… pic.twitter.com/Iaf2oD2YAY
— ANI (@ANI) May 23, 2025
टोक्यो में जेडी(यू) सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, कोलंबिया, ग्रीस और दक्षिण कोरिया के राजदूतों और राजनयिकों से बातचीत की। जेडी(यू) सांसद संजय कुमार झा ने कहा, दुनिया में हर आतंकवादी गतिविधि का पाकिस्तान से कोई न कोई संबंध होता है, इसलिए इस बार हमारे प्रधानमंत्री ने भी कहा है, यह एक नई सामान्य बात है। बहुत हो गया, अगर हमारे नागरिकों को कुछ हुआ तो हम जवाब देंगे।
#watch | Tokyo, Japan: Delegation led by JD(U) MP Sanjay Kumar Jha interacts with Ambassadors and diplomats of Brazil, Australia, Colombia, Greece and South KoreaJD(U) MP Sanjay Kumar Jha says, " Every terrorist activity in the world has some or other link in Pakistan, so this… pic.twitter.com/jNHXL4fPAW
— ANI (@ANI) May 22, 2025
टोक्यो में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, जो जेडी(यू) सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं, ने कहा, प्रतिक्रिया बहुत संतोषजनक रही है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को पूर्ण समर्थन मिला है। अब सवाल यह है कि आगे क्या होगा? हमें यह देखना होगा कि हम अगला कदम क्या उठा सकते हैं? जिन देशों का हम दौरा कर रहे हैं, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वे हमारी चिंताओं के प्रति पूरी तरह संवेदनशील हों और वे आने वाले समय में उचित और व्यवहार्य चीजों का समर्थन करने के लिए तैयार हों। हमें उम्मीद है कि इससे हमें भविष्य में चीजों की योजना बनाने में मदद मिलेगी।
#watch | Tokyo, Japan: Congress leader Salman Khurshid who is part of the JD(U) MP Sanjay Kumar Jha led delegation, says, " The response has been very satisfying...on (fight against) terrorism, there is unqualified support for India...the question now is what is next...we need to… pic.twitter.com/71qDGmBiVx
— ANI (@ANI) May 23, 2025