TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

भगवान राम के नाम पर लड्डू स्कैम? ई-कॉमर्स पर बिक रहा राम मंदिर का फर्जी प्रसाद!

Laddoo Scam In Name Of Lord Ram: 22 जनवरी के कार्यक्रम में वीआईपी एंट्री के फर्जी पास और श्रद्धालुओं से राम मंदिर के नाम पर चंदे जैसे मामलों के बाद अब प्रसाद के नाम पर भी खेल शुरू हो गया है।

Replica of Ram Mandir Ayodhya
Laddoo Scam In Name Of Lord Ram : अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का उद्घाटन अब कुछ ही दिन दूर है। 22 जनवरी को इसका उद्घाटन होगा। लेकिन इस ऐतिहासिक घटनाक्रम के बीच कुछ लोग राम के नाम पर घोटाला कर रहे हैं। दरअसल, कुछ कंपनियां ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर 'राम मंदिर का प्रसाद' होने का दावा करते हुए खुले आम लड्डू बेच रही हैं। इतना ही नहीं कुछ वेबसाइट्स पर तो भगवान राम के नाम पर टीशर्ट जैसी मर्चेंडाइस तक बेची जा रही हैं।

299 रुपये में राम मंदिर के लड्डू

अमेजन पर एक सेलर है बिहारी ब्रदर्स, ये 299 रुपये में 250 ग्राम श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद लड्डू बेच रहे हैं। हालांकि, लड्डू के पैकेट पर छोटे-छोटे अक्षरों में लिखा है कि यह प्रसाद असल में अमावा राम मंदिर का है जो अयोध्या में ही स्थित है। इसके अलावा देशी घी से बने बूंदी के लड्डू भी बेचे जा रहे हैं और उन्हें भी श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद बताया जा रहा है। बिहारी ब्रदर्स अयोध्या का प्रसाद होने का दावा करते हुए पेड़े भी बेच रहे हैं। इसके 250 ग्राम के पैकेट की कीमत 385 रुपये है। ऐसी ही एक कंपनी है अवध स्टोर जो एक किलो लड्डू 799 रुपये में बेच रही है। इसका दावा है कि ये लड्डू राम जन्मभूमि से हैं और इन्हें तिरुपति मंदिर के कारीगरों ने बनाया है। हालांकि, इन लड्डुओं के पैकेट पर भी अमावा राम मंदिर लिखा है।

मुफ्त प्रसाद भी दे रही एक कंपनी

एक वेबसाइट है खादी ऑर्गेनिक जो मुफ्त में राम मंदिर प्रसाद की डिलिवरी का दावा कर रही थी। लेकिन यह मंदिर राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र या विश्व हिंदू परिषद जैसे संगठनों से संबद्ध नहीं है। इस वेबसाइट पर राम मंदिर से जुड़े कई आइटम भी बेचे जाते हैं। फ्री डिलिवरी के वादे से इस वेबसाइट को इतना ट्रैफिक मिला कि 14 जनवरी से उसने ऐसा करना ही बंद कर दिया है। यह कंपनी 399 रुपये में राम मंदिर टीशर्ट, 999 रुपये में तुलसी माला और हनुमान का लॉकेट के साथ गंगाजल जैसी चीजें भी बेचती है।

विश्व हिंदू परिषद है इससे नाराज

लेकिन राम जन्मभूमि आंदोलन का नेतृत्व करने वाला संगठन विश्व हिंदू परिषद (विहिप) इससे आक्रोशित है। विहिप के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा है कि हमारी लीगल टीम सभी विकल्पों पर विचार कर रही है। हम इन कंपनियों के खिलाफ शिकायत कर रहते हैं। ये भी पढ़ें: Ram Mandir के गर्भगृह का वीडियो वायरल ये भी पढ़ें: धोनी भी लेंगे ‘प्राण प्रतिष्ठा समारोह’ में हिस्सा ये भी पढ़ें: क्या आपको भी मिला है राम मंदिर का न्योता?


Topics:

---विज्ञापन---