TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

कर्नाटक में मां समेत एक परिवार के चार लोगों की सामूहिक हत्या, इलाके में फैली दहशत, पुलिस जांच में जुटी

Karnataka Udupi Mass murder family four people including mother: इलाके के पड़ोस की एक लड़की ने पुलिस को बताया कि वह हंगामा देखकर बाहर आई थी, लेकिन संदिग्धों ने उसे इस बारे में किसी को भी बताने पर धमकी दी।

Karnataka Udupi Mass murder family four people including mother: कर्नाटक के उडुपी में 12 वर्षीय लड़के समेत एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या और एक के घायल होने की वारदात सामने आई है। पुलिस के अनुसार, अपराध के मकसद की जांच की जा रही है और संदिग्ध अभी भी फरार हैं। वहीं, इस सामूहिक हत्या ने उडुपी के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि 12 वर्षीय लड़का शोर सुनकर कमरे में दाखिल हुआ था और हमलावरों ने कोई सबूत न छोड़ने के लिए कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी।

12 साल के नाबालिग की भी हत्या

मीडिया की खबरों के अनुसार, कर्नाटक के उडुपी में एक महिला और उसके तीन बेटों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उडुपी में तृप्ति नगर के पास एक घर के अंदर पहले परिवार के तीन सदस्यों की हत्या की गई। फिर 12 वर्षीय लड़का शोर सुनकर कमरे में दाखिल हुआ था और हमलावरों ने कोई सबूत न छोड़ने के लिए कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी। ये भी पढ़ें: 130 की रफ्तार से दिल्ली जा रही थी ट्रेन, ड्राइवर ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक, दो यात्रियों की हुई मौत इलाके के पड़ोस की एक लड़की ने पुलिस को बताया कि वह हंगामा देखकर बाहर आई थी, लेकिन संदिग्धों ने उसे इस बारे में किसी को भी बताने पर धमकी दी। बता दें कि शवों की पहचान 46 वर्षीय हसीना और 12 वर्षीय लड़के समेत 23 वर्षीय अफगानी और  21 साल के अयनाज रूप में की गई है। वहीं, चाकू लगने से घायल हुई हसीना की सास का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उडुपी के पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि चार लोगों की हत्या कर दी गई है और एक घायल है। हसीना और उसके तीन बच्चों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। उसकी सास को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आगे कहा कि हमने घटनास्थल का दौरा किया है। हम विस्तृत जांच करेंगे और अपराधी को जल्द पकड़ने के प्रयास करेंगे। ये भी पढ़ें: वोट मांगने पहुंचे ओवैसी को देखकर भड़की महिला, पहले दी दुआ… फिर टी-राजा का नाम लेकर बोली- ‘मैं उसका मर्डर कर दूंगी’, Video  


Topics: