TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Karnataka Election Hot Seats: बोम्मई की लगातार 5वीं जीत, बागी सावदी ने बीजेपी कैंडिडेट को हराया, जानें कर्नाटक की 5 हॉट सीटों का हाल

Karnataka Election Hot Seats: कर्नाटक में कांग्रेस ने कमाल कर दिखाया है। 224 सीटों के लिए हुए चुनाव में कुछ ऐसे चेहरे थे, जिनकी हार-जीत पर सभी की नजरें टिकी हुई थीं। लिस्ट लंबी है, लेकिन हम पांच VIP सीटों की बात कर रहे हैं। इन चेहरों में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री […]

Karnataka Election Hot Seats
Karnataka Election Hot Seats: कर्नाटक में कांग्रेस ने कमाल कर दिखाया है। 224 सीटों के लिए हुए चुनाव में कुछ ऐसे चेहरे थे, जिनकी हार-जीत पर सभी की नजरें टिकी हुई थीं। लिस्ट लंबी है, लेकिन हम पांच VIP सीटों की बात कर रहे हैं। इन चेहरों में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार जैसे कई दिग्गज शामिल थे। चुनाव परिणामों के नतीजे कमोबेश आ चुके हैं। कांग्रेस ने 103 सीटों पर जीत हासिल कर ली है। वहीं, 33 सीटों पर आगे चल रही है। भाजपा ने 50 सीटों पर जीत हासिल की और 14 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस ने अब तक कुल वोट शेयर का 43.11% हासिल किया है। आइए जानते हैं कि कर्नाटक की हॉट सीटों का क्या हुआ? कौन जीता-कौन हारा?

ये हैं पांच हॉट सीटें-

  • सीट- शिग्गांव
बसवराज बोम्मई- भाजपा (जीते) यासिर अहमद खान पठान- कांग्रेस (हारे) [caption id="attachment_235204" align="alignnone" ] Karnataka Election Hot Seats[/caption] कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई शिग्गांव सीट से चुनाव जीत गए हैं। वे लगातार तीन बार चुनाव जीतने के बाद चौथी बार विधायक बने हैं। उन्होंने कांग्रेस के इकलौते मुस्लिम उम्मीदवार यासिर अहमद खान पठान को हराया है।
  • सीट-वरुणा
सिद्धारमैया- कांग्रेस (जीते) वी सोमन्ना- भाजपा (हारे) [caption id="attachment_235203" align="alignnone" ] Karnataka Election Hot Seats[/caption] पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धारमैया चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने कर्नाटक सरकार में मंत्री वी सोमन्ना को हराया है।
  • सीट- कनकपुरा
डीके शिवकुमार- कांग्रेस (जीते) आर अशोक- भाजपा (हारे) [caption id="attachment_235201" align="alignnone" ] Karnataka Election Hot Seats[/caption] कनकपुरा सीट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने चुनाव जीता है। उन्होंने भाजपा सरकार में मंत्री आर अशोक को हराया है।
  • सीट- चन्नाचट्टन
एचडी कुमारस्वामी- जेडीएस (जीते) सीपी योगेश्वर- भाजपा (हारे) [caption id="attachment_235202" align="alignnone" ] Karnataka Election Hot Seats[/caption] चन्नाचट्टन से पूर्व सीएम और जेडीएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सीपी योगेश्वर को हराया है।
  • सीट- अथणी
लक्ष्मण सावदी- कांग्रेस (जीते) महेश कुमाथल्ली- भाजपा (हारे) [caption id="attachment_235200" align="alignnone" ] Karnataka Election Hot Seats[/caption] अथणी सीटसे पूर्व उप मुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने चुनाव जीता है। वे चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। उन्होंने भाजपा के महेश कुमाथल्ली को हराया है। यह भी पढ़ें: Karnataka Election Results: कर्नाटक के लोगों ने बीजेपी की नफरत की राजनीति को हराया, नतीजों पर महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान


Topics:

---विज्ञापन---