नई दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव आया है। इस कारण उन्होंने अपनी दिल्ली यात्रा रद्द कर दी है। सीएम ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘मुझे हल्के लक्षण दिखे, मेरा टेस्ट कोविड -19 के लिए पॉजिटिव आया है। घर में आइसोलेट हो गया हूं। पिछले दिनों जो मेरे संपर्क में आएं हैं, वे अपना टेस्ट कराएं और ध्यान रखें।’
विशेष रूप से, बसवराज बोम्मई अपने दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ की राष्ट्रीय समिति की तीसरी बैठक और नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 7 वीं बैठक में भाग लेने के लिए आने वाले थे।
इससे पहले बोम्मई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए 24 जुलाई और 25 जुलाई को दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर थे।