TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Jio की सर्विस ठप, नहीं चल रहा इंटरनेट, यूजर्स ने जताई नाराजगी

Jio Down News: देश में एक बार फिर कई राज्यों में जियो की सर्विस ठप हो गई। हालांकि जियो केयर के अनुसार कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में सर्विस ठप होने के कारण यूजर्स को परेशानी हो सकती है।

Jio Service Down
Jio Service Down: देश में एक बार फिर जियो की सर्विस ठप पड़ गई है। इसके बाद लोगों ने एक बार फिर जियो पर निशाना साधा। सोशल मीडिया पर जियो सर्विस डाउन को लेकर तरह-तरह मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले मई और जून 2024 में भी जियो की सेवाएं मुंबई में ठप हुई थीं। सर्विस ठप के बारे में जानकारी जियो केयर से मिली। जियो केयर के अनुसार मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में कस्टमर को काॅल रिसीव करने और काॅल करने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ये समस्या अस्थाई है। हमारी टीम इसके समाधान में जुटी है। अगले कुछ घंटों में समाधान हो जाएगा। सर्विस ठप होने के बाद यूजर्स ने जियो के टोल फ्री नंबर पर फोन किया। इस दौरान कस्टमर केयर का नंबर भी नहीं लग रहा है। ऐसे में यूजर्स अपनी शिकायत दर्ज नहीं करवा पा रहे हैं।

यूजर्स ने सोशल मीडिया पर साधा निशाना

जियो की सर्विस डाउन होने के बाद गुस्साए यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अलग-अलग मीम्स शेयर करनी शुरू कर दी। राजेंद्र कटारिया नामक यूजर ने लिखा जियो के रिचार्ज इतने महंगे हो रखे हैं पर सुविधा के नाम पर जब देखो तब जियो डाउन हो जाता है। आज फिर जियो डाउन हो रखा है। ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद से कानपुर अब सिर्फ 5 घंटे में, नया एक्सप्रेस-वे 9 जिलों के लिए बनेगा लाइफलाइन वहीं रस्पिंदर बरार नाम के यूजर ने लिखा मनमर्जी से रिचार्ज के दाम बढ़ा दो, मनमर्जी से अच्छी सर्विस ना दो क्योंकि सिर के ऊपर बड़े सर का हाथ है। ये भी पढ़ेंः Video: Praygraj में Yogi के अधिकारी ने की हद पार, महिला कर्मचारी को धक्के मारकर निकाला


Topics:

---विज्ञापन---