TrendingVenezuelaTrumpmamata banerjee

---विज्ञापन---

Mitti Cafe क्यों खास? जहां शादी से पहले पहुंचे Jeet Adani और Diva Shah

Jeet Adani Visit Mitti Cafe : गौतम अडाणी के बेटे जीत अडाणी शादी से पहले अपनी होने वाली पत्नी दिवा शाह के MITTI CAFE पहुंचे। जानें इस कैफे की क्या खासियत है।

Jeet Adani Visit Mitti Cafe : भारत के बड़े बिजनेसमैन गौतम अडाणी के बेटे जीत की शादी होने वाली है। इस शादी की खूब चर्चा हो रही है। शादी से पहले गौतम अडाणी के बेटे जीत अडाणी और दिवा शाह ने हाल ही में मिट्टी कैफे (Mitti Cafe) का दौरा किया। यहां दोनों काफी देर तक रुके हुए थे। दोनों ने यहां के कर्मचारियों को अपनी शादी में आमंत्रित किया। आखिर इस कैफे की क्या खासियत है। मिट्टी कैफे (Mitti Cafe) एक ऐसा संगठन है जो विकलांग व्यक्तियों द्वारा संचालित किया जाता है। इस संस्था के जरिए विकलांग लोगों को रोजगार के माध्यम से सशक्त बनाया जाता है। इस कैफे में जीत अडाणी का पहुंचना बेहद खास था क्योंकि इस कैफे के साथ उनका लगाव काफी समय से रहा है। जीत अडाणी लंबे समय से विकलांग लोगों की मदद में शामिल रहे हैं। मिट्टी कैफे के साथ जीत अडाणी का संबंध तब से है जब उन्होंने इस आउटलेट का उद्घाटन किया था।

क्यों Mitti Cafe पहुंचे थे जीत अडाणी?

जीत और दिवा शाह इस कैफे के संस्थापक और मिट्टी कैफे की टीम को अपनी शादी में आमंत्रित करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान दोनों ने कर्मचारियों के साथ बातचीत की, केक काटा और उनके साथ वक्त बिताया। दोनों का स्वागत करने के लिए कैफे की टीम ने उन्हें गुलदस्ता और उपहार भी दिए। मिट्टी कैफे की चेन पूरे देश में फैली हुई है। यह कैफे विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से शारीरिक, मानसिक और मानसिक विकलांगता वाले लोगों को रोजगार प्रदान करता है। जीत अडाणी की यह यात्रा विकलांग व्यक्तियों के प्रति उनका सम्मान बताया जा रहा है। बताया जाता है कि जीत अडाणी विकलांग व्यक्तियों के प्रति उदार रहते हैं और उनकी मदद करने की कोशिश करते हैं। यह भी पढ़ें : महाकुंभ भगदड़ में ऐसे बचीं जिंदगियां, कहीं CPR तो कहीं अस्पताल पहुंचाते लोग गौतम अडाणी के छोटे बेटे जीत अडाणी की शादी 7 फरवरी को होने वाली है। जीत की शादी हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह से होगी। ये हाई प्रोफाइल शादी अहमदाबाद में होने वाली है। बताया जा रहा है कि शादी समारोह की शुरुआत 5 फरवरी को हो सकती है। इस शादी को लेकर गौतम अडाणी ने कहा था कि जीत की शादी साधारण और पारंपरिक तरीके से होगी।


Topics:

---विज्ञापन---