Jammu Kashmir: जम्मू पुलिस ने पहली बार घाटी में परफ्यूम IED बरामद किया है। जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने गुरुवार को जानकारी दी कि पहली बार हमने घाटी में परफ्यूम आईईडी बरामद किया है। इससे पहले कभी भी कोई परफ्यूम आईईडी बरामद नहीं किया है।
दिलबाग सिंह ने कहा कि ये बम काफी खतरनाक होता है। उन्होंने बताया कि अगर कोई इसे दबाने या खोलने की कोशिश करेगा तो ये ब्लास्ट हो जाएगा। उन्होंने कहा कि परफ्यूम IED बरामदगी के बाद हम काफी सतर्क हैं। इस IED को हमारी स्पेशल टीम हैंडल करेगी।
औरपढ़िए – YS Sharmila ने मुख्यमंत्री KCR को गिफ्ट किया जूता, इस बात के लिए दिया बड़ा चैलेंज
डीजीपी बोले- आतंकी आरिफ को किया गिरफ्तार
डीजीपी ने कहा कि 20 जनवरी को दो बम रखे गए थे। 21 जनवरी को 20 मिनट के अंतराल पर दो विस्फोट किए गए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मारे जा सकें। पहले आईईडी विस्फोट में नौ लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने एक आतंकवादी आरिफ को गिरफ्तार किया है, जो 3 साल से पाकिस्तानी आकाओं के संपर्क में था।
औरपढ़िए – Adani Group ने अंबुजा और ACC सीमेंट के शेयर गिरवी रखे जाने की खबरों को बताया भ्रामक
आतंकी के पास से बरामद किया गया परफ्यूम IED
डीजीपी ने कहा कि आतंकी के पास से एक परफ्यूम IED बरामद किया गया है। उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान अपनी जमीन से आतंकवाद फैलाने और दुनिया भर में सैकड़ों बेगुनाह लोगों को मारने के लिए बदनाम है। जम्मू-कश्मीर पिछले कुछ समय से निशाने पर है। वे (पाकिस्तान) जम्मू-कश्मीर में लोगों के बीच एक सांप्रदायिक विभाजन पैदा करना चाहते हैं।
20 मिनट के अंतराल पर हुए थे दो धमाके
बता दें कि जम्मू के नरवाल क्षेत्र में 21 जनवरी को दोहरे विस्फोट हुए थे जो 20 मिनट के अंतराल में हुए थे जिसमें छह लोग घायल हो गए थे। ये विस्फोट देश में गणतंत्र दिवस समारोह से कुछ दिन पहले और कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हुए। उस दौरान भारत जोड़ो यात्रा जम्मू और कश्मीर के कठुआ में थी।
औरपढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें