---विज्ञापन---

Jammu&kashmir: नौशेरा की सिमरन ने UPSC CAPF में हासिल की 82वीं रैंक, परीक्षा पास करने वाली जम्मू-कश्मीर की इकलौती लड़की

Jammu&kashmir: जम्मू-कश्मीर की रहने वाली सिमरन बाला अचानक पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई हैं। नौशेरा की रहने वाली सिमरन बाला इस साल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को क्रैक करने वाली केंद्र शासित प्रदेश की पहली लड़की बन गई हैं। सिमरन ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की परीक्षा में 82वीं रैंक […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jun 11, 2023 11:53
Share :
Jammu Kashmir, Simran Bala, UPSC CAPF examination, Central Armed Police Forces
Simran bala

Jammu&kashmir: जम्मू-कश्मीर की रहने वाली सिमरन बाला अचानक पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई हैं। नौशेरा की रहने वाली सिमरन बाला इस साल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को क्रैक करने वाली केंद्र शासित प्रदेश की पहली लड़की बन गई हैं। सिमरन ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की परीक्षा में 82वीं रैंक हासिल की है। परीक्षा में कुल 151 उम्मीदवार पास हुए हैं।

सिमरन ने कहा कि मैं परीक्षा पास करने वाली जम्मू-कश्मीर की अकेली लड़की हूं। जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाके से होने के नाते मैंने अपने सीमा पार से गोलीबारी देखी है, इससे मुझे प्रेरणा मिली है। उन्होंने कहा कि मेरा सपना पूरा हो गया है। मुझे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सहायक कमांडेंट के रूप में नियुक्त किया गया है। मैं पूरे जोश के साथ अपना कर्तव्य निभाऊंगी। मेरे परिवार और मेरे पड़ोसियों को मेरी सफलता पर गर्व है।

---विज्ञापन---

गांधीनगर से किया ग्रेजुएशन

सिमरन बाला ने बताया कि 10वीं कक्षा तक पढ़ाई के बाद अपनी उच्च माध्यमिक शिक्षा जम्मू से पूरी की है। फिर गांधीनगर से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। अंतिम सेमेस्टर में परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। पहले ही प्रयास में सफलता मिली है। सिमरन ने बताया कि मेरी सफलता में मेरे माता-पिता, शिक्षकों और कई लोगों का योगदान है।

कोई फर्क नहीं पड़ता कि सीमावर्ती इलाके से हूं

सिमरन ने कहा कि यह एक अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप सीमावर्ती क्षेत्र से हैं या किसी महानगर से हैं। इंटरनेट का युग है। इससे काफी मदद मिलती है।

संघ लोक सेवा आयोग ने 2 जून को सीएपीएफ फाइनल रिजल्ट 2021 की घोषणा की। कुल 151 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है।

यह भी पढ़ें: केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आज दिल्ली में AAP की महारैली, पार्टी का दावा- एक लाख से ज्यादा लोग होंगे शामिल

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Jun 11, 2023 11:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें