Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक, इलाके में तलाशी अभियान जारी है। घटना बुधवार रात कुपवाड़ा जिले के सैदपोरा इलाके की बताई जा रही है।
कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, “पिछली रात कुपवाड़ा पुलिस की ओर से मिले स्पेशल इनपुट के आधार पर ये कार्रवाई की गई है। कहा गया कि इनपुट के बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने सैदपोरा फॉरवर्ड एरिया में घुसपैठ करने वाले एक समूह को रोका। संयुक्त टीम ने एक घुसपैठिए को मार गिराया है। तलाश अभी भी जारी है।
और पढ़िए – अमृतसर के पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े लूट, दो नकाबपोश बदमाश ले गए 22 लाख रुपये
During the preceding night, based on a specific input generated by #Kupwara police, joint team of Army & #Police intercepted an infiltrating group in Saidpora forward area. The joint team has #neutralised one #infiltrator. Search is still going on. Further details shall follow.
---विज्ञापन---— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) February 16, 2023
आतंकवादियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी
कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने कुपवाड़ा पुलिस द्वारा मुहैया कराई गई सूचना के आधार पर अभियान शुरू किया। पुलिस ने कहा कि तलाशी अभियान अब भी जारी है और और आतंकवादियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
रक्षा PRO ने कहा कि भारतीय सेना ने 15/16 फरवरी की रात को तंगधार सेक्टर के कुछ इलाकों में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, जिससे कश्मीर घाटी में शांति भंग करने के पाकिस्तान के प्रयासों को रोका जा सका।
और पढ़िए – NCW अध्यक्ष रेखा बोलीं- सिर्फ लड़कियां नहीं, परिवार भी जिम्मेदार, लिव-इन-रिलेशनशिप पर दिया बड़ा बयान
J&K | Indian Army eliminated an infiltration attempt in forward areas of Tangdhar sector on the night of 15/16 Feb, preventing efforts of Pakistan to destabilise peace and tranquillity in Kashmir valley: PRO (Defence) Srinagar
— ANI (@ANI) February 16, 2023
PRO की ओर से कहा गया कि सतर्क सैनिकों ने नियंत्रण रेखा के पार 3 आतंकवादियों की गतिविधि का पता लगाया। इसके बाद कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। अंधेरे का फायदा उठाते हुए घायल आतंकी तीसरे के साथ पीओजेके की ओर भाग गया।
सुबह जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक गहन संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस दौरान एक आतंकवादी मृत पाया गया। आतंकी के पास से एके सीरीज की राइफल, एक हल्का ऑटोमैटिक हथियार, छह मैगजीन, दो ग्रेनेड और बड़ी मात्रा में युद्ध जैसी सामग्री बरामद हुई।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें