TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

Jammu-Kashmir: कुलगाम में आतंकवादी संगठन के तीन सहयोगी गिरफ्तार, मिले अवैध हथियार और गोला बारूद

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में पुलिस ने आतंकवादी संगठन को मदद करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। तीनों आरोपी आतंकी गतिविधियों में शामिल थे। पुलिस और एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। Kulgam, J&K | Police arrested 3 terrorists of banned terror outfit HM […]

पुलिस थाना बेहिबाग में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में पुलिस ने आतंकवादी संगठन को मदद करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। तीनों आरोपी आतंकी गतिविधियों में शामिल थे। पुलिस और एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।

बाइक पर सवार थे तीनों आरोपी

कश्मीर पुलिस के मुताबिक, पीसी हटीपोरा और स्टेशन बेहिबाग की पुलिस ने इनपुट के आधार पर दादरकूट, आलमगंज चौराहे पर घेराबंदी की। इस दौरान एक बाइक पर तीन लोग आते दिखे। उनकी बाइक (जेके22-8034) की तलाशी ली गई। इस दौरान बाइक से असलहे और गोला-बारूद बरामद हुआ है। आरोपियों के कब्जे से 1 पिस्टल, 2 पिस्टल मैगजीन और 13 जिंदा पिस्टल राउंड बरामद किए गए हैं। तीनों को तत्काल हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के बाद के बाद पता चला कि तीनों प्रतिबंधित संगठन एचएम में शामिल हैं। आतंकी संगठन को सहायता प्रदान कर रहे हैं।

ये हैं आरोपी

वुयान, इमाम साहब शोपियां निवासी मोहम्मद अब्बास वागे पुत्र मोहम्मद रमजान वागे। डीके पोरा शोपियां गौहर शफी मीर पुत्र मोहम्मद शफी मीर। डीके पोरा शोपियां निवासी निसार रहमान शेख पुत्र अब्दुल रहमान शेख। आरोपियों के खिलाफ बेहिबाग थाने में केस दर्ज किया गया है। खूफिया एजेंसियां भी पूछताछ कर रही हैं। बड़ा खुलासा होने की आशंका है। यह भी पढ़ेंआतंकवाद पर बड़ी चोट, सरकार ने ‘जम्मू एंड कश्मीर गजनवी फोर्स’ पर लगाया प्रतिबंध


Topics:

---विज्ञापन---