Jammu Kashmir Assembly Election : देश में लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पूरे देश में सात चरणों में वोटिंग होगी। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने की बात कही।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव नहीं कराया जा सकता है। इसके पीछे की वजह सुरक्षा व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव संपन्न होने के ठीक बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव भी कराए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election Date: दिल्ली, हरियाणा-पंजाब में एक चरण में होगा मतदान, देखें इलेक्शन डेट की पूरी लिस्टSC ने 30 सितंबर तक चुनाव कराने का दिया था आदेश
जम्मू-कश्मीर में इस वक्त राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने EC को 30 सितंबर से पहले विधानसभा चुनाव कराने के आदेश दिए थे। ऐसे में चुनाव आयोग को 30 सितंबर तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव करना होगा। इसे लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि लोकसभा चुनाव के ठीक बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : Jharkhand Lok Sabha Election Date: झारखंड में कब डाले जाएंगे वोट, देखें डेट Listजम्मू-कश्मीर में कितने चरणों में होगा लोकसभा चुनाव
जम्मू-कश्मीर में लोकसभा की कुल 5 सीटें हैं, जहां पांच चरणों में वोट डाले जाएंगे। 19 अप्रैल को पहले चरण, 26 अप्रैल को दूसरे चरण, 07 मई को तीसरे चरण, 13 मई को चौथे चरण, 20 मई को पांचवें चरण में वोटिंग होगी।