श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मंगलवार को भयंकर सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार कार गहरी खाई में कई फीट नीचे गिर पड़ी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हुए हैं।
अभीपढ़ें– Chhattisgarh: सीएम भूपेश बघेल झारखंड से आए यूपीए विधायकों से मिले
जानकारी के मुताबिक हादसा छात्रु इलाके के बोंडा गांव के पास हुआ है। चार पहिया सवारी वाहन तेज रफ्तार में चल रहा था। इस दौरान अचानक चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो गया। जिसके बाद वह मुख्य सड़क से करीब 200 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गई।
अभीपढ़ें– पीएम मोदी करेंगे नौसेना के नए ध्वज का अनावरण
बताया जा रहा है कि हादसे के समय उसमें कुल 12 यात्री सवार थे। सूचना मिलने पर मौके पर स्थानीय लोग, सेना के जवान व पुलिस पहुंची। घायलों को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। अन्य चार को अस्पताल में मृत घोषित किया गया।
अभीपढ़ें– देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें