China Made Telescope in Garbage: जम्मू-कश्मीर में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट हैं और पूरे प्रदेश में सर्च ऑपरेशन चल रहा है. खासकर नगरोटा इलाके की घेराबंदी करके एक-एक कोना खंगाला जा रहा है, क्योंकि यहां NIA दफ्तर के पास कूड़े के ढेर से चीन में बना असॉल्ट राइफल पर लगाने वाला टेलीस्कोप मिला है, जिसे देखते ही NIA, सुरक्षा बलों और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.
यह भी पढ़ें: एक साथ 103 सर्विस कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, जम्मू कश्मीर में भर्ती घोटाले में बड़ा एक्शन
---विज्ञापन---
NIA दफ्तर का इलाका छावनी में तब्दील
चर्चा है कि यह टेलीस्कोप किसी आतंकवादी की राइफल से गिरा होगा, यानी NIA दफ्तर के आस-पास आतंकी थे. इस आशंका से NIA दफ्तर के चारों तरफ अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है और पूरा इलाके को खंगाला गया है. बताया जा रहा है कि टेलिस्कोप 6 साल के बच्चे के हाथ लगा था, जो उसे दूरबीन समझकर उसके साथ खेल रहा था, लेकिन मां-बाप ने उसे देखा और जवानों को बताया.
---विज्ञापन---
सुरक्षाबलों की बच्चे के मां-बाप से पूछताछ
बता दें कि मामला जम्मू शहर के असराराबाद इलाके का है, जहां सुरक्षाबलों ने 6 साल के बच्चे को दूरबीन से खेलते हुए देखा तो उसके मां-बाप ने बताया कि वह उसे कूड़े के ढेर से मिला था. यह दूरबीन जैसी चीज थी, जो बच्चे को अच्छी लगी और उसने रख ली. जांच करने पर पता चला कि यह टेलीस्कॉप स्नाइपर की असॉल्ट राइफल से भी जोड़ा जाने वाला चीन में बना टेलीस्कोप है और किसी आतंकी का हो सकता है.
यह भी पढ़ें: जम्मू को दहलाने की साजिश को पुलिस ने किया नाकाम, कश्मीर से आतंकियों का मददगार गिरफ्तार
पुलिस और SOG की टीमें कर रही हैं जांच
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि टेलीस्कोप के बरामद होने के बाद जांच करते हुए सांबा जिले से 24 साल के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. पुलिस और SOG की टीमें मामले की जांच कर रही हैं. प्रदेश की जनता को घबराने की जरूरत नहीं है. प्रदेश पूरी तरह सेफ है और कोने-कोने पर सुरक्षाबल तैनात हैं. अगर किसी नागरिक या टूरिस्ट को कोई संदिग्ध गतिविधि होने का पता चले तो तुरंत सुरक्षाबलों को बताएं.