Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

Jammu and Kashmir: डीजी लोहिया की हत्या के आरोपी नौकर की डायरी में दफन थे कई राज, सामने आई ये जानकारी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के महानिदेशक (कारागार) हेमंत कुमार लोहिया की कथित तौर पर हत्या करने वाले घरेलू सहायक की निजी डायरी से पता चलता है कि वह गहरे अवसाद में डूबा हुआ था। बता दें कि रामबन जिले के हल्ला-धंड्रथ गांव निवासी 36 वर्षीय आरोपी यासिर अहमद लोहिया का घरेलू नौकर था। पुलिस के अनुसार, उसने […]

Edited By : Pulkit Bhardwaj | Updated: Feb 4, 2024 20:03
Share :
DG Lohia
DG Lohia

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के महानिदेशक (कारागार) हेमंत कुमार लोहिया की कथित तौर पर हत्या करने वाले घरेलू सहायक की निजी डायरी से पता चलता है कि वह गहरे अवसाद में डूबा हुआ था। बता दें कि रामबन जिले के हल्ला-धंड्रथ गांव निवासी 36 वर्षीय आरोपी यासिर अहमद लोहिया का घरेलू नौकर था।

पुलिस के अनुसार, उसने डीजी का गला काटने के लिए एक टूटी हुई बोतल का इस्तेमाल किया और बाद में उनके शरीर को आग लगाने की कोशिश की, और भागने में सफल रहा।

अब यासिर की डायरी मिली है, जिसके पन्ने छोटे-छोटे वाक्यों और नोट्स से भरे हुए हैं। खबरों के मुताबिक इस डायरी में लिखा है- “मैं अपने जीवन से नफरत करता हूं”, “जीवन सिर्फ दुःख है…”। इस डायरी में एक फोन की बैटरी जैसा चार्ट भी मिला है, जिसमें लिखा है “माई लाइफ 1%, लव 0%, टेंशन 90%, सैड 99%, फेक स्माइल 100%।”

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, डायरी में हिंदी में लिखे गाने भी हैं, जिनमें से एक का शीर्षक है, “भुला देना मुझे”।

कथित तौर पर यासिर करीब छह महीने से इस घर में काम कर रहा था। शुरुआती जांच में पता चला कि उसका व्यवहार काफी आक्रामक था और वह डिप्रेशन में भी था।

जेके पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में आतंकी एंगल की ओर इशारा नहीं हुआ है। पुलिस ने हालांकि कहा कि हेमंत कुमार लोहिया की हत्या की प्रारंभिक जांच आतंकवादी कोण की ओर इशारा नहीं करती है।

(https://www.leankitchenco.com/)

First published on: Oct 04, 2022 03:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें