TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

International Yoga Day 2025: “योग ने पूरी दुनिया को जोड़ा”, विशाखापत्तनम में PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

International Yoga Day 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाखापत्तनम में आज 3 लाख लोगों के साथ योगा कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में पीएम के साथ-साथ मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण भी शामिल हुए।

International Yoga Day 2025: आज पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर पीएम मोदी आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम पहुंचे हैं। यहां वे 3,00,000 लोगों के साथ योग कर रहे हैं। इस भव्य आयोजन में राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण शामिल हुए हैं। इस पूरे कार्यक्रम की सुरक्षा नेवी द्वारा की जा रही है। आज 191 देशों में योग दिवस मनाया जा रहा है। योग दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने विशाखापत्तनम के मंच से देशवासियों को भी संबोधित किया है। उन्होंने अपने संबोधन में क्या बोला, जानिए।

क्या बोले पीएम?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "पिछले एक दशक में जब मैं योग की यात्रा को देखता हूं, तो मुझे कई चीजें याद आती हैं। जिस दिन भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रस्ताव रखा कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता दी जाए, तो बहुत ही कम समय में दुनिया के 175 देश हमारे देशों ने इसके लिए हमारा देश दे दिया। आज के विश्व में ये एकता और समर्थन कोई सामान्य घटना नहीं है। इस तरह योग ने सभी देशों को एक-दूसरे के साथ जोड़ा है।

तनाव दूर करने के लिए योग करें

पीएम बोलें- "दुर्भाग्य से, आज पूरा विश्व किसी न किसी तनाव, अशांति से गुजर रहा है और कई क्षेत्रों में अस्थिरता बढ़ रही है। ऐसे समय में योग हमें शांति की दिशा देता है। योग वह विराम बटन है, जिससे मनुष्यों को सांस लेने, संतुलन बनाने और फिर से संपूर्ण बनने के लिए आवश्यक है।" ये भी पढ़ें- International Yoga Day: कुरुक्षेत्र से विश्व मंच तक, योगगुरु रामदेव का नेतृत्व करेगा मानवता के नए युग का शंखनाद, गूंजेगा भारत का आत्मिक संदेश

योग हमारा गर्व- पीएम मोदी

इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बोला योग हमारे देश के लिए गर्व से कम नहीं है। संबोधन में उन्होंने बोला- "मुझे गर्व होता है जब मैं देखता हूं कि हमारे दिव्यांग साथी ब्रेल लिपि में योग शास्त्रों का अध्ययन करते हैं। वैज्ञानिक अंतरिक्ष में योग का अभ्यास करते हैं। युवा साथी गांवों में योग ओलंपियाड में भाग लेते हैं। इन सभी नौसेना के जहाजों पर एक उत्कृष्ट योग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, चाहे वह ओपेरा हाउस की सीढ़ियां हों, एवरेस्ट की चोटी हो या समुद्र हो, हर जगह से एक ही संदेश आता है। योग सभी के लिए है, सीमाओं, पृष्ठभूमि और क्षमता से परे है।"

भारत विश्व का हीलिंग डेस्टिनेशन

पीएम मोदी ने आज अपने संबोधन में बोला कि भारत अब पूरी दुनिया के लिए हीलिंग का बेस्ट डेस्टिनेशन बन रहा है। विश्वभर से लोग भारत आकर योग, आयुर्वेद और आयुष पद्धतियों का लाभ ले रहे हैं। हमारे आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में अब ट्रेन्ड योग शिक्षकों की नियुक्ति हो रही है, ताकि हर नागरिक को योग के बारे में पता चलें।

बन सकते हैं रिकॉर्ड

आज विशाखापत्तनम में योग दिवस के अवसर पर 3,00,000 नए वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बन सकते हैं। आज एक साथ 191 देशों में योग दिवस मनाया जा रहा है, 1300 लोकेशन और करीब 2000 कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। ये भी पढ़ें-International Yoga Day 2025: भारत ने योग दिवस पर बनाए 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड? लिस्ट में किस-किस शहर का नाम


Topics:

---विज्ञापन---