TrendingDelhi Assembly Elections 2025Maha Kumbh 2025Ranji TrophyUnion Budget 2025Champions Trophy 2025

---विज्ञापन---

गोवा में इंटरनेशनल सेक्स रैकेट पकड़ा, इजराइल-केन्या की सुंदरियों का बिछा जाल, खूब कमा रहे थे दलाल

International Body Flash Racket Bust in Goa: गोवा की पणजी पुलिस ने एक इंटरनेशनल सैक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने यहां से दो विदेशी महिला को गिरफ्तार किया है। यहां के पुलिस उपाधीक्षक जिवबा दल्वी ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाए गए एक ऑपरेशन में इजराइल की रहने वाली मारिया डोरकास और केन्या […]

ऑटोबायोग्राफी लिखने वाली सेक्स वर्कर आज पेशा छोड़ चुकी है।
International Body Flash Racket Bust in Goa: गोवा की पणजी पुलिस ने एक इंटरनेशनल सैक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने यहां से दो विदेशी महिला को गिरफ्तार किया है। यहां के पुलिस उपाधीक्षक जिवबा दल्वी ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाए गए एक ऑपरेशन में इजराइल की रहने वाली मारिया डोरकास और केन्या की रहने वाली विल्किस्टा अचिस्ता को पकड़ा गया है।

नौकरी का झांसा देकर लड़कियों को बुलाया

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह रैकेट केन्या और भारत के बीच चलाया जा रहा था। एक एनजीओ एआरजेड की मदद से चलाए गए पुलिस ऑपरेशन में पांच महिलाओं को इस अवैध धंधे से निकाला गया है। जांच में सामने आया है कि इस काम में तस्करों का एक गिरोह काम करता है। वह एजेंटों द्वारा केन्या की महिलाओं को यहां टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी में नौकरी देने का झांसा देकर लाते हैं। आरोप है कि आरोपी विदेशी महिलाओं से मोटा पैसा कमा रहे थे। यह भी पढ़ेंः सरकारी स्कूल में छात्रा का बार-बार यौन उत्पीड़न, हेडमास्टर ने पीड़िता को बताया ‘मानसिक बीमार’

एस्कॉर्ट सर्विस के नाम चलाते हैं वेबसाइट

जिवबा दल्वी ने कहा कि इन महिलाओं के भारत पहुंचने के बाद उनके पासपोर्ट, वीजा को एजेंट छीन लेते हैं। इसके बाद उन्हें डरा धमका कर वेश्यावृत्ति के काम में धकेल दिया जाता है। ग्राहकों को लुभाने के लिए एस्कॉर्ट सर्विस की वेबसाइटों से ये रैकेट ऑनलाइन तरीके से काम करते हैं।

एनजीओ की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा

उन्होंने मीडिया को बताया कि इस रैकेट के बारे में उस वक्स पता चला जब एनजीओ एआरजेड को बेंगलुरु से लाई गई कुछ पीड़िताओं की जानकारी मिली। इसके बाद गोवा पुलिस ने सूचना पर तत्काल कार्रवाई की और छापेमारी की। छापेमारी के बाद बचाई गई महिलाओं को मर्सिस के एक सेफहाउस में रखा गया है। देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.