Indigo Advisory: गोवा में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके बाद राज्य में आवागमन प्रभावित हो रहा है। इंडिगो एयरलाइंस ने लेटेस्ट एडवाइजरी जारी कर सभी यात्रियों को सूचना दी है कि गोवा जाने वाली फ्लाइटों का समय बदल सकता है या उड़ान में देरी हो सकती है। इसलिए, सभी यात्री अपनी फ्लाइट का अपडेट देखकर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरलाइन ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है।
जारी हुई नई एडवाइजरी
इंडिगो एयरलाइंस ने 6E Travel Advisory जारी कर अपने यात्रियों को अलर्ट कर दिया है कि बारिश के चलते राज्य की उड़ानों पर असर देखने को मिल सकता है। साथ ही एयरलाइंस ने अपने यात्रियों को सलाह भी दी है कि अपनी फ्लाइट का टाइमिंग और शेड्यूल देखे बिना घर से न निकलें।
ये भी पढ़ें- Gujarat Weather: राज्य के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने बताया कैसा होगा अगले 7 दिनों का मौसम
कहां मिलेगी जानकारी?
सभी यात्री अपनी फ्लाइट की जानकारी एयरलाइंस की आधिकारिक वेबसाइट पर ले सकते हैं या फिर कस्टमर केयर पर संपर्क कर सकते हैं। बता दें कि गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार शाम से ही बारिश हो रही है। इस वजह से कुछ फ्लाइट देरी से चल रही हैं तो अन्य फ्लाइटों को डायवर्ट भी किया गया है।
ग्राहक सेवा टीम
इंडिगो एयरलाइंस ने बताया है कि उनकी ग्राहक सेवा टीम हर टचपॉइंट्स पर मौजूद है, जो कस्टमर्स की सेवा के लिए उपलब्ध है। सभी यात्रियों को अपनी समस्या का समाधान इन सेंटर्स पर मिल सकेगा।
IndiGo issues travel advisory for Goa amid heavy rain, warns of flight delays
Read @ANI Story l https://t.co/LSPPiGdd5A#IndiGo #Goa #TravelAdvisory pic.twitter.com/LLHDRQkSJo
— ANI Digital (@ani_digital) May 21, 2025
यात्रियों के लिए जरूरी गाइडलाइंस
- अपनी उड़ान की स्थिति जानने के लिए एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या कस्टमर केयर से संपर्क करें।
- मौसम की स्थिति के कारण सड़क यातायात प्रभावित हो सकता है, इसलिए हवाई अड्डे के लिए सही समय पर निकलें।
- यदि आपकी उड़ान में कोई बदलाव या वह रद्द होती है, तो एयरलाइन के स्टाफ से सहायता लें।
- इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों से संयम और सहयोग बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि वे हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।
- यदि आप गोवा यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो फिलहाल मौसम को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं और उड़ान की स्थिति की नियमित रूप से जांच करते रहें।
ये भी पढ़ें-मॉनसून को लेकर आई खुशखबरी, 27 मई को नहीं इस दिन देगा दस्तक, पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट