TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

इंडिगो के खड़े प्लेन से कैसे टकराया टेंपो ट्रैवलर? बेंगलुरु एयरपोर्ट पर स्टाफ में मची अफरातफरी

विमान रनवे पर खड़ा था कि एक टेंपो ट्रैवलर उससे टकरा गया। हादसे में टेपों ट्रैवलर का ज्यादा नुकसान हुआ। ड्राइवर को भी चोटें लगी। हादसा बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हुआ, जिसकी जानकारी अब सामने आई है। आइए पूरा मामला जानते हैं...

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हुए एक हादसे की जानकारी सामने आई है। हालांकि हादसा 18 अप्रैल दिन शुक्रवार का हुआ था, लेकिन इंडिगो एयरलाइन की ओर से बयान जारी करके हादसे की जानकारी दी गई है। हुआ यूं कि इंडिगो एयरलाइन का एक विमान ल्फा पार्किंग बे 71 में केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बेंगलुरु में पार्क था कि अचानक एक टेंपो ट्रैवलर विमान के अगले हिस्से टकरा गया। हादसे में टेंपो ट्रैवलर की छत बुरी तरह डैमेज हो गई। विंडस्क्रीन टूट गई और ड्राइवर को चोटें लगीं। विमान और टेंपो की टक्कर देखते ही एयरपोर्ट स्टाफ में हड़कंप मच गया। सुरक्षाकर्मी, स्टाफ, इंजीनियर और अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान चलाया। इंडिगो एयरलाइन के अधिकारियों को भी हादसे की सूचना दी गई तो अधिकारी मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। यह भी पढ़ें:प्लेन का पहिया टूटा, भड़की आग और यात्रियों में मचा हड़कंप, देखें लैंडिंग के समय हादसे का वीडियो

कर्मचारियों को लेकर जा रहा था टेंपो

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि हादसा दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुआ था। टेंपो जिस विमान से टकराया, वह एयलाइन का A320 एयरबस था। विमान का इंजन खराब था, इसलिए एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड (AOG) की कैटेगरी में वह पार्क था। ग्लोब ग्राउंड इंडिया नामक ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी का टेंपो ट्रैवलर अकासा एयरलाइंस के कर्मचारियों को उनके ऑफिस से आइसोलेशन बे में लेकर जा रहा था, जिन्हें विमान का इंजन ठीक करना था। कर्मचारियों को लेकर आया टेंपो विमान और जमीन के बीच का गैप जाने बिना विमान के अगले हिस्से के नीचे से गुजरने लगा तो विमान से टकरा गया। टक्कर लगते ही टेंपो की छत डैमेज हो गई। बताया जा रहा है कि टेंपो ड्राइवर को नींद की झपकी लग रही थी। गनीमत ही कि टेंपो में सिर्फ ड्राइवर था, वरना बड़ा हादसा होता। यह भी पढ़ें:मुंबई टू दुबई 120 मिनट में, 1000KM स्पीड; पानी के अंदर गोली की स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

बेंगलुरु एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि हादसा होने की खबर मिलते ही सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का तुरंत पालन किया गया। यात्रियों और हवाई अड्डे के कर्मियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। दुर्घटना टेंपो ट्रैवलर के चालक की लापरवाही के कारण हुई, जब वह कर्मचारियों को उतार रहा था। वाहन का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, चालक को मामूली चोटें आईं हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुई हादसे की तस्वीरों में दिख रहा है कि टेंपो ट्रैवलर की छत क्षतिग्रस्त हो गई है। ड्राइवर की तरफ का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है और विंडस्क्रीन भी टूट गई है।


Topics: