---विज्ञापन---

देश

भारतीय सेना ने खदेड़ा पाकिस्तानी ड्रोन, देखते ही बरसाई गोलियां

Indian Army LOC : जम्मू कश्मीर में आधी रात को सीमा पर ड्रोन देखे जाने पर भारतीय सेना ने फायरिंग की है। सुबह से ही तलाशी अभियान चल रहा है।

Author Written By: Pankaj Mishra Updated: Jan 22, 2025 15:52

Indian Army LOC : Pankaj Sharma : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार सुबह LOC (नियंत्रण रेखा) पार से भारतीय सीमा में घुसे एक पाकिस्तानी ड्रोन को गिराने के लिए भारतीय सेना फायरिंग की। बताया गया कि ड्रोन मेंढर सेक्टर में सीमा के पास कुछ देर तक मंडराता रहा और जब भारतीय जवानों ने फायरिंग की तो वह पाकिस्तान के कब्जे वाले पाकिस्तान की तरफ चला गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैनिकों को रात करीब एक बजे ड्रोन की गतिविधि का पता चला और उन्होंने करीब एक दर्जन राउंड गोलियां चलाईं। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को सुबह होते ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। जांच की जा आरही है कि कहीं ड्रोन के जरिए कोई हथियार या मादक पदार्थ तो नहीं गिराया गया है।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान की तरफ से लगातार ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियारों की तस्करी की जाती है। पिछले कुछ समय में दस से अधिक ड्रोन को सेना या BSF ने पकड़ा है। इसके जरिए ड्रग्स और हथियारों की तस्करी हो रही थी।

First published on: Jan 22, 2025 12:27 PM

संबंधित खबरें