Indian Army LOC : Pankaj Sharma : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार सुबह LOC (नियंत्रण रेखा) पार से भारतीय सीमा में घुसे एक पाकिस्तानी ड्रोन को गिराने के लिए भारतीय सेना फायरिंग की। बताया गया कि ड्रोन मेंढर सेक्टर में सीमा के पास कुछ देर तक मंडराता रहा और जब भारतीय जवानों ने फायरिंग की तो वह पाकिस्तान के कब्जे वाले पाकिस्तान की तरफ चला गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैनिकों को रात करीब एक बजे ड्रोन की गतिविधि का पता चला और उन्होंने करीब एक दर्जन राउंड गोलियां चलाईं। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को सुबह होते ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। जांच की जा आरही है कि कहीं ड्रोन के जरिए कोई हथियार या मादक पदार्थ तो नहीं गिराया गया है।
STORY | Army troops open fire on Pakistani drone along LoC in J-K’s Poonch
READ: https://t.co/FlNOMRHtIx pic.twitter.com/pR1j2P55Ux
---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) January 22, 2025
पाकिस्तान की तरफ से लगातार ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियारों की तस्करी की जाती है। पिछले कुछ समय में दस से अधिक ड्रोन को सेना या BSF ने पकड़ा है। इसके जरिए ड्रग्स और हथियारों की तस्करी हो रही थी।