---विज्ञापन---

मुझे मारते, बिना कपड़ों के रखते, कूड़े से उठा खाना देते…नाबालिग ने सुनाई मेजर दंपती के जुल्मों की दास्तां

Army Major Assaulted Minor Domestic Maid: वे मुझे मारते हैं, घंटों बिना कपड़ों के रखते, कूड़े से उठाकर खाना देते…16 साल की नाबालिग लड़की आर्मी मेजर और उसकी पत्नी के जुल्मों की दास्तां सुनाते हुए फूट-फूट कर रोई। उसके दिल में इतना दर्द था कि वह चिल्लाने लगी। यह देखकर थाने में मौजूद हर शख्स […]

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Sep 27, 2023 12:48
Share :
Hospitalised Minor Domestic Maid
Hospitalised Minor Domestic Maid

Army Major Assaulted Minor Domestic Maid: वे मुझे मारते हैं, घंटों बिना कपड़ों के रखते, कूड़े से उठाकर खाना देते…16 साल की नाबालिग लड़की आर्मी मेजर और उसकी पत्नी के जुल्मों की दास्तां सुनाते हुए फूट-फूट कर रोई। उसके दिल में इतना दर्द था कि वह चिल्लाने लगी। यह देखकर थाने में मौजूद हर शख्स की आंखें भी नम हो गईं। घटना असम की है।

आरोपी मेजर और उसकी पत्नी गिरफ्तार

आर्मी मेजर और उसकी पत्नी पर 16 साल की नाबालिग नौकरानी को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगे हैं। दोनों को गिरफ्तार किया गया है। हाफलोंग पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता SCST एक्ट और POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। SP मयंक कुमार ने मीडिया को विस्तार से घटना के बारे में जानकारियां दी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: काम आई ‘कहानी’, 12 साल के लड़के ने अपनी टी-शर्ट लहराई और टल गया बड़ा ‘नुकसान’

करीब 6 महीने प्रताड़ित किया गया

मेडिकल जांच में लड़की के दांत टूटे मिले। उसके शरीर पर दागने के निशान हैं। नाक की हड्डी टूटी है। जीभ पर भी गहरे घाव हैं। पूरे शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। लड़की ने खुद बताया कि उसे ज्यादातार समय बिना कपड़ों के रखा जाता था। करीब 6 महीने उसे प्रताड़ित किया गया। जब वह खाना मांगती थी तो वे उसे कूड़ेदान से उठाकर खाने को देते थे।

---विज्ञापन---

चोट से निकला खून चाटने को कहा

पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे निर्वस्त्र करके पीटा गया। उसे तब तक पीटा गया, जब तक चोट नहीं लगी और खून नहीं निकलने लगा। उन्होंने उसे खून चाटने को कहा। उसने विरोध किया तो कमरे में बंद कर दिया। बालों से पकड़कर घसीटा। मेजर की पत्नी उसे बेलन ने पीटती थी। वहीं आरोपी दंपती का कहना है कि लड़की को चोटें सीढ़ियों से गिरने के कारण लगीं।

यह भी पढ़ें: अनोखी Love Story: लड़की ने लड़की की मांग में भरा सिंदूर, दुकान में शुरू हुई प्रेम कहानी

किसी तरह घर पहुंची, आपबीती सुनाई

SP के अनुसार, आरोपी मेजर ने नाबालिग को बच्चों की देखभाल के लिए रखा था। वे उसे अपने साथ हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में ले गए थे, जहां उन्होंने उसे प्रताड़ित किया। काफी कहने के बाद वह अपने घर असम गई और परिवार को आपबीती बताई। परिवार ने मेडिकल कराकर पुलिस को मामले की शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

<>

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Sep 27, 2023 12:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें