---विज्ञापन---

म्यांमार ने किया धोखेबाज पाकिस्तान की करतूत का पर्दाफाश, चीन भी लपेटे में; लगा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दाग

Myanmar exposed Pakistan: महंगाई और गरीबी से जूझ रहे पाकिस्तान की एक बड़ी धोखेबाजी सामने आई है। दक्षिण एशियाई देश म्यांमार ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान से समझौते के तहत मिले जेएफ-17 लड़ाकू विमान खराब हैं और इस्तेमाल के लायक नहीं हैं। यह भी जानकारी सामने आई है कि इन विमानों को पाकिस्तान ने […]

Edited By : jp Yadav | Updated: Sep 6, 2023 07:31
Share :
Shehbaz Sharif
Shehbaz Sharif

Myanmar exposed Pakistan: महंगाई और गरीबी से जूझ रहे पाकिस्तान की एक बड़ी धोखेबाजी सामने आई है। दक्षिण एशियाई देश म्यांमार ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान से समझौते के तहत मिले जेएफ-17 लड़ाकू विमान खराब हैं और इस्तेमाल के लायक नहीं हैं। यह भी जानकारी सामने आई है कि इन विमानों को पाकिस्तान ने चीन के साथ मिलकर तैयार किया है। खराब विमानों की संख्या 11 बताई जा रही है और ये सभी लड़ाकू विमान पाकिस्तान ने दिए थे।

बताया जा रहा है कि कई बार शिकायत के बाद भी विमानों को ठीक नहीं किए जाने पर म्यांमार में सत्तासीन सैन्य सरकार ने पाकिस्तान से गहरी नाराजगी जताई है। गौरतलब है कि म्यांमार में सैन्य सरकार जुंटा को समझौते के तहत जेके-17 मल्टी रोल फाइटर जेट दिए गए थे। इस्तेमाल करने के दौरान इन्हें अक्षम पाया गया। इसके सभी विमानों को अयोग्य घोषित कर दिया गया।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान ने दिए 11 खराब विमान

मिली ताजा जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान से मिले सारे के सारे 11 विमान में तकनीकी खराबी है। इसकी आधिकारिक शिकायत भी पाकिस्तान के समक्ष जताई गई। इस बीच कई बार इन विमानों की खराबी को दूर करने का प्रयास किया गया, लेकिन पाकिस्तान को कामयाबी नहीं मिली। इस सबके बीच म्यांमार में सत्तासीन जुंटा सरकार ने पाकिस्तान को अब सख्त संदेश दिया है कि इन 11 खराब विमानों को लेकर अपना जवाब दें।

चीन के साथ मिलकर पाक ने बनाया विमान

जेएफ-17 लड़ाकू विमानों को पाकिस्तान की कंपनी एयरोनॉटिकल कॉम्पलेक्स ने चीन की कंपनी चेंगदू एयरक्राफ्ट इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन के साथ मिलकर तैयार किया है। म्यांमार को ये 11 विमान 2016 में हुए एक समझौते के तहत दिए गए थे। बताया जा रहा है कि आपूर्ति मिलने कुछ दिन बाद इनमें खराबी आ गई और विमानों ने पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया। इस दौरान खामी का पता चला कि इस बाबत पाकिस्तान को सूचना दी गई, लेकिन उसने गंभीरता से नहीं लिया।

---विज्ञापन---

पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार ने खोल दी अपने ही देश की पोल, लंदन से जारी किया ऐसा Video

यह भी जानकारी मिल रही है कि भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान जेएफ-16 लड़ाकू विमानों को लैटिन अमेरिकी देशों को बेचने की तैयारी कर रहा है, लेकिन अब बड़ी समस्या पैदा हो गई है। म्यांमार में सैन्य सरकार द्वारा विमानों की खराबी बात सामने आने पर पाकिस्तान की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खराब हो रही है।

चीन के इस कदम से रूस नाराज ! बताया- द्विपक्षीय समझौते के खिलाफ; क्या बढ़ेगी दोनों देशों में टेंशन?

हैरत की बात यह भी है कि इन विमानों को चीन ने अपनी वायु सेना में शामिल नहीं किया है, जिसे पाकिस्तान की कंपनी के साथ मिलकर बनाया है। बताया जा रहा है कि म्यांमार सरकार द्वारा लड़ाकू विमानों की पोल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खोलने के बाद  लैटिन अमेरिकी देश जेएफ-17 लड़ाकू विमानों को खरीदने से मना करने का मन बना चुके हैं।

 

HISTORY

Edited By

jp Yadav

First published on: Sep 06, 2023 07:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें