---विज्ञापन---

Weather Forecast: धूप देख खुश न हों, हड्ड‍ियां कंपाने वाला मौसम अभी गया नहीं, पढ़ें लेटेस्‍ट अपडेट

IMD Weather Forecast: इस बार मौसम का अंदाज कुछ अलग ही रहा। जनवरी में बर्फबारी न होने के बाद अब खूब बर्फ गिर रही है। पढ़िए आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहने वाला है।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Feb 3, 2024 17:10
Share :
People carrying umbrellas walk amid fresh snowfall in Srinagar
Fresh Snowfall in Srinagar (ANI)

IMD Weather Forecast : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में कई जगहों पर बीते कुछ दिनों में हल्की बारिश के साथ दिन में धूप निकली है जिसने हाड़ कंपाने वाली ठंड से राहत दी है। लेकिन, यह राहत ज्यादा लंबी नहीं है। आईएमडी (भारतीय मौसम विज्ञान विभाग) ने आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों में भारी बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

---विज्ञापन---

आईएमडी ने शनिवार को मौसम को लेकर अपने पूर्वानुमान में कहा कि 5 और 6 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। इसके अलावा ओडिशा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद जताई गई है।

बारिश, ओले, बर्फबारी; ऐसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में 4 फरवरी को छिटपुट ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। 4 और 5 फरवरी को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश या बर्फबारी या ओले गिरने की संभावना है। सिक्किम में 5 फरवरी को ऐसा ही मौसम रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। इन राज्यों में औरेंज अलर्ट जारी हुआ है।

समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश ने कहा कि 4 फरवरी से एक और पश्चिमी डिस्टर्बेंस प्रभावित करना शुरू कर देगा। इसकी वजह से पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश होगी। पहाड़ों पर बर्फ गिरने से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड का कहर एक बार फिर बढ़ेगा। शनिवार की सुबह भी दिल्ली कोहरे की चादर में लिपटी नजर आई।

HISTORY

Edited By

Gaurav Pandey

First published on: Feb 03, 2024 05:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें