IMD Weather Forecast : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में कई जगहों पर बीते कुछ दिनों में हल्की बारिश के साथ दिन में धूप निकली है जिसने हाड़ कंपाने वाली ठंड से राहत दी है। लेकिन, यह राहत ज्यादा लंबी नहीं है। आईएमडी (भारतीय मौसम विज्ञान विभाग) ने आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों में भारी बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
Himachal Pradesh is likely to get isolated Heavy rainfall/Snowfall on 5th February, 2024.#HPWeather #RainAlert #SnowfallAlert@AAI_Official@DGCAIndia@RailMinIndia@NHAI_Official@moesgoi@DDNewslive@ndmaindia@airnewsalerts@himachalmausam @CMOFFICEHP @SukhuSukhvinder pic.twitter.com/5xlZXlPTYM
---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 3, 2024
आईएमडी ने शनिवार को मौसम को लेकर अपने पूर्वानुमान में कहा कि 5 और 6 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। इसके अलावा ओडिशा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद जताई गई है।
बारिश, ओले, बर्फबारी; ऐसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में 4 फरवरी को छिटपुट ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। 4 और 5 फरवरी को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश या बर्फबारी या ओले गिरने की संभावना है। सिक्किम में 5 फरवरी को ऐसा ही मौसम रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। इन राज्यों में औरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
Isolated hailstorm & gusty wind (30-40 kmph) likely over Uttar Pradesh on 4th February 2024.#Hailstrom #UttarPradeshWeatherUpdate@AAI_Official @dgcaindia @railminindia@nhai_official @moesgoi @DDNewslive @ndmaindia@airnewsalerts @CentreLucknow @CMOfficeUP@myogiadityanath pic.twitter.com/mIoQYsq3RL
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 3, 2024
समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश ने कहा कि 4 फरवरी से एक और पश्चिमी डिस्टर्बेंस प्रभावित करना शुरू कर देगा। इसकी वजह से पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश होगी। पहाड़ों पर बर्फ गिरने से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड का कहर एक बार फिर बढ़ेगा। शनिवार की सुबह भी दिल्ली कोहरे की चादर में लिपटी नजर आई।