---विज्ञापन---

Jammu-Kashmir: कश्मीर के सोपोर में IED बरामद, सेना को निशाना बनाने के इरादे से आतंकियों ने किया था प्लांट

आसिफ सुहाफ, कश्मीर: उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर के तुलीबल इलाके में मंगलवार सुबह एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बम बरामद किया गया है। जानकारी के बाद सोपोर पुलिस, 52RR और CRPF मौके पर है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि तुलीबल में अमरगढ़ चौराहे के पास सोपोर बाईपास पर एक आईईडी […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Dec 13, 2022 14:08
Share :

आसिफ सुहाफ, कश्मीर: उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर के तुलीबल इलाके में मंगलवार सुबह एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बम बरामद किया गया है। जानकारी के बाद सोपोर पुलिस, 52RR और CRPF मौके पर है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि तुलीबल में अमरगढ़ चौराहे के पास सोपोर बाईपास पर एक आईईडी मिला है। आईईडी को इलाके में आतंकियों ने सेना को निशाना बनाने के इरादे से लगाया था।

---विज्ञापन---

बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद

उन्होंने बताया कि आईईडी की सूचना के बाद सोपोर पुलिस, सेना की 52RR और सीआरपीएफ की एक टीम मौके पर पहुंच गई। आईईडी को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है।

भारतीय सेना की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि मंगलवार तड़के स्टेट हाइवे के किनारे तुलीबल इलाके में उपलोना राष्ट्रीय राइफल्स के सुरक्षा बलों ने 2-3 किलोग्राम इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का पता लगाया।भारतीय सेना ने बताया कि आईईडी को बम डिस्पोजल टीम ने सुरक्षित तरीके से ब्लास्ट मेथड से डिफ्यूज किया। दो घंटे के भीतर राज्य राजमार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Dec 13, 2022 08:51 AM
संबंधित खबरें