Hyderabad-Dubai Flight May Be Hijacked Man Sent Mail Authority: एयर इंडिया की हैदराबाद से दुबई जाने वाली फ्लाइट को हाईजैक करने की धमकी के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार एक अज्ञात शख्स ने एयरपोर्ट अथाॅरिटी को धमकी भरा मेल भेजा। जिसमें हैदराबाद से दुबई जाने वाली फ्लाइट को हाइजैक करने की बात लिखी थी। इसके बाद एयरपोर्ट अथाॅरिटी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने खाली कराई फ्लाइट
धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट के अधिकारियों ने फ्लाइट को खाली करा सर्च ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि पुलिस ने फ्लाइट की जांच की तो उसमें कुछ भी संदेहास्पद नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर ई मेल भेजने वाले शख्स की तलाश शुरू कर दी। पहले अधिकारियों को लगा कि यह फ्राॅड काॅल हो सकती है लेकिन ईमेल मिलने के बाद पुलिस ने फ्लाइट को खाली कराकर जांच शुरू की।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 8 अक्टूबर की शाम करीब 7 बजे एयरपोर्ट पर ड्यूटी के दौरान अधिकारी को ईमेल मिला। जिसमें लिखा था कि फ्लाइट में सवार एक शख्स पाकिस्तान की जासूस एजेंसी आईएसआई का इंफॅार्मर है और उससे सतर्क रहने की जरूरत है। ईमेल में लिखा था कि पैसेंजर फ्लाइट नंबर AI951 को वह हाइजैक कर सकता है। ईमेल में यह भी बताया हैदराबाद एयरपोर्ट पर तैनात कई लोग इसमें शामिल हैं। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।