TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

पत्नी के थे अवैध संबंध तो गुस्साए पति ने प्रेमी का सिर धड़ से किया अलग, जानें पूरा मामला

Husband Beheads Wife Lover In Tamil nadu: तमिलनाडु के तेनकाशी जिले से दर्दनाक मामला सामने आया है। तेनकाशी में पत्नी से अलग रह रहे पति ने गुस्से में आकर प्रेमी का सिर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद पति प्रेमी के कटे हुए सिर को लेकर महिला के पीहर तूतीकोरिन स्थिति घर ले गया […]

Husband Beheads Wife Lover In Tamil nadu
Husband Beheads Wife Lover In Tamil nadu: तमिलनाडु के तेनकाशी जिले से दर्दनाक मामला सामने आया है। तेनकाशी में पत्नी से अलग रह रहे पति ने गुस्से में आकर प्रेमी का सिर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद पति प्रेमी के कटे हुए सिर को लेकर महिला के पीहर तूतीकोरिन स्थिति घर ले गया और घर के बाहर ले जाकर रख दिया। घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में कोहराम मच गया। मामले को बढ़ता देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्नी के घर के बाहर बैठे पति को गिरफ्तार कर लिया। मामला गुरुवार का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी तेनकाशी जिले के कन्नादिकुलम गांव का रहने वाला वेलुसामी है। वेलुसामी का विवाह तूतीकोरिन जिले के राजपुतुकुड़ी निवासी ईसक्कैम्माल से हुआ था। दोनों पति-पत्नी में आए दिन झगड़ा होता रहता था। इस कारण दोनों अलग-अलग रह रहे थे। पति को पत्नी के अवैध संबंधों के बारे में पता चलने के बाद से वह उससे नाराज रहने लगा था।

घर के सामने ले जाकर रख दिया सिर

पत्नी से संबंधों का पता चलने पर पति अपनी पत्नी के प्रेमी मुरुगन के घर पहुंचा। वहां खेतों में पशुओं के लिए चारा काट रहे मुरुगन का सिर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद कटा हुआ सिर लेकर पत्नी के घर पहुंचा और सिर को घर के सामने रख दिया। घटना के बाद तेनकाशी और तूतीकोरिन जिलों में तनाव का माहौल है। वहीं आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।


Topics:

---विज्ञापन---