TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

सूटकेस में गर्लफ्रेंड…बॉयज हॉस्टल में एक चीख, ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी का केस

हरियाणा के सोनीपत में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में डालकर बॉयज हॉस्टल में घुसा दिया। मगर एक चीख ने पोल खोल दी और वीडियो हो गया वायरल। जानें क्या है पूरा मामला।

Girlfriend in suitcase case
हाय रे इश्क भी क्या चीज है कि आशिक अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद को पार कर देते हैं। हरियाणा के सोनीपत से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल एक आशिक ने तो अपनी प्रेमिका को सूटकेस में पैक किया और ले पहुंचा बॉयज हॉस्टल के अंदर, लेकिन एक चीख ने बिगाड़ दिया सारा काम और खुल गई पोल। मामला सोनीपत के ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के कॉलेज हॉस्टल का है जहां एक बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में डाल हॉस्टल के अंदर ले जा रहा था। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

बॉयज हॉस्टल में इस तरह करवाई गर्लफ्रेंड की एंट्री

मामला सोनीपत की ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल का है। ये तो आप सभी जानते ही हैं कि लड़कियों की आमतौर पर बॉयज हॉस्टल में एंट्री बैन होती है। मगर ओपी जिंदल के बॉयज हॉस्टल में एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में डाल हॉस्टल के अंदर ले जा रहा था। उसका प्लान लगभग पूरा हो ही गया था, लेकिन अचानक से कुछ ऐसा हुआ कि सिक्योरिटी गार्ड ने धप्पा बोल दिया। यह भी पढ़ें: सास से पहले किसी और संग भागा था दामाद, अलीगढ़ केस में एक और बड़ा खुलासा

कैसे हुई गार्ड को शक

लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को बॉयज हॉस्टल के अंदर ले ही गया था, लेकिन वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड को उस पर शक हो गया। हुआ यूं कि लड़का लड़की को सूटकेस में ले जा रहा था, तभी उसे थोड़ी सी लग गई और चीख निकल गई। हालांकि लड़के ने बात को संभालने की कोशिश की, लेकिन गार्ड को शक हो गया और उसने सूटकेस की चेकिंग कर ली। जैसे ही सूटकेस खुला तो लड़की बाहर आई जिसे देख सभी हैरान हो गए।

कैसे आया आइडिया

दरअसल बॉयज हॉस्टल में लड़कियों की एंट्री बैन होती है। ऐसे में लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को हॉस्टल के अंदर ले जाने के लिए एक प्लान बनाया और लड़की को सूटकेस में डाल हॉस्टल के अंदर ले चला। इससे पहले उसका प्लान कामयाब होता, सूटकेस कहीं पर अटक गया और लड़की की चीख निकल पड़ी। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया है। यह भी पढ़ें:  सास दामाद के बाद मामी के प्यार में पार हुईं हदें, भांजा पहले भी दो बार ले भागा


Topics:

---विज्ञापन---